Madras High Court Answer Key 2024: मद्रास हाईकोर्ट ने रीडर सहित अन्य पदों के लिए आंसर-की जारी, करें डाउनलोड
मद्रास हाईकोर्ट रीडर सहित अन्य भर्ती परीक्षा के लिए आंसर-की mhc.tn.gov.in/recruitment/login पर जारी की गई है। कैंडिडेट्स होमपेज पर उपलब्ध संबंधित लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही अभ्यर्थियों को ऑब्जेक्शन उठाने का मौका भी दिया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। बता दें कि यह परीक्षा का आयोजन 19 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मद्रास हाईकोर्ट ने रीडर और परीक्षक सहित अन्य पदों के लिए आयोजित हुई लिखित परीक्षा के लिए आंसर-की जारी कर दी गई है। उच्च न्यायालय ने यह उत्तरकुंजी आधिकारिक वेबसाइट https://mhc.tn.gov.in/recruitment/login पर जारी की थी। इस एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, उम्मीदवार चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फाॅलो करके भी उत्तरकुंजी को डाउनलोड कर सकते हैं।
Madras High Court Answer Key 2024:कल तक दर्ज कराएं आपत्ति
मद्रास हाईकोर्ट ने इस संबंध में एक आधिकारिक सूचना भी जारी की है। इसके मुताबिक, परीक्षक, रीडर, जूनियरBailiff/प्रोसेस सर्वर, प्रोसेस राइटर और ज़ेरॉक्स ऑपरेटर के पदों के लिए आयोजित सामान्य लिखित परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। इस उत्तरकुंजी पर अगर किसी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति है तो वे कल यानी कि 27 अक्टूबर, 2024 तक इसके लिए ऑब्जेशन दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए रजिस्ट्रार (भर्ती), उच्च न्यायालय, मद्रास को ई-मेल (jrcmhc2024@gmail.com) करना होगा। ऑब्जेक्शन उठाते वक्त अभ्यर्थियों को पंजीकरण संख्या, उम्मीदवार का नाम और पता, प्रश्न संख्या, प्रश्न पुस्तिका की श्रृंखला और उम्मीदवार द्धारा उठाए जा रहे क्वैश्चन पर आपत्ति के लिए सहायक दस्तावेज को भी भेजना होगा। निर्धारित तिथि बीतने के बाद किसी भी ऑब्जेक्शन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें और समय पर उत्तरकुंजी पर ऑब्जेक्शन सबमिट करा दें।
Madras High Court Answer Key 2024:मद्रास हाईकोर्ट रीडर सहित अन्य पदों के लिए जारी आंसर-की को ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले उम्मीदवारों को मद्रास हाईकोर्ट उच्च न्यायालय की वेबसाइट यानी mhc.tn.gov.in पर जाना होगा। अब पेज के दाहिने कोने पर उपलब्ध उत्तर कुंजी पीडीएफ पर क्लिक करें। पीडीएफ को स्क्रॉल करें। अब, उत्तर कुंजी जांचें। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।
उम्मीदवार ध्यान रखें कि इस आंसर-की पर मांगी गई आपत्ति के आधार पर फाइनल उत्तरकुंंजी जारी की जाएगी। इसे भी कैंडिडेट्स पोर्टल पर देख पाएंगे। इसके लिए जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी। इसके बाद ही उत्तरकुंजी पोर्टल पर प्रदर्शित हो पाएगी। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। बता दें कि इसके अलावा, इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से ग्रुप सी और डी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में करेक्शन शुरू करने का मौका दिया जा रहा है।