Move to Jagran APP

MAH-B.P.Ed. CET 2024: एमएएच बीपीएड सीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 30 जनवरी तक भर सकेंगे फॉर्म

महाराष्ट्र बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MAH-B.P.Ed. CET 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस आज यानी 10 जनवरी 2024 से शुरू कर दी गयी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 30 जनवरी 2024 तक जारी रहेगी। इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट पर जाकर इस इस पेज पर दिए लिंक से आवेदन कर सकते हैं।

By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Wed, 10 Jan 2024 08:25 PM (IST)
Hero Image
MAH-B.P.Ed. CET 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू, यहां से करें अप्लाई।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। स्टेट कॉमन एंट्रेस टेस्ट सेल, गवर्नमेंट ऑफ महाराष्ट्र की ओर से महाराष्ट्र बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MAH-B.P.Ed. CET 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू कर दी गयी है। जो भी उम्मीदवार इस पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त करना चाहते हैं वे आज यानी 10 जनवरी 2024 से इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

एमएएच बीपीएड सीईटी 2024 आवेदन पत्र ऑफिशियल वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2024 तक जारी रहेगी।

कैसे भरें एप्लीकेशन फॉर्म

  • एमएएच बीपीएड प्रवेश परीक्षा 2024 आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको CET Registration for B.Ed.- M.Ed (Integrated Course), M.P.Ed and M.Ed has been started for A.Y. 2024-25 पर क्लिक करना है।
  • अब एक नए पेज पर आपको पहले Candidate Registration A.Y 2024-25 पर क्लिक करके पंजीकरण कर लेना है।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी साइन इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
  • अब अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
MAH-B.P.Ed. CET 2024 Application Form Direct Link

कब होगी परीक्षा

राज्य में बीपीएड प्रोग्राम में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को इस परीक्षा में भाग लेना होगा जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो उम्मीदवार तय तिथियों में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करेंगे केवल वे ही इस एग्जाम में भाग ले सकेंगे। परीक्षा का आयोजन 7 मार्च 2024 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। महाराष्ट्र बीपीएड प्रवेश परीक्षा 2024 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद सचिवालय में प्रतिवेदक पदों पर भर्ती के लिए आज से शुरू होंगे आवेदन, नोटिफिकेशन जारी