Move to Jagran APP

Maharashtra SSC Exam: ये नियम फॉलो करने वाले स्टूडेंट्स को ही मिलेगी सेंटर पर एंट्री, आज से शुरू हैं परीक्षाएं

महाराष्ट्र दसवीं की परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं को अपने निर्धारित समय पर सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। अगर कोई भी स्टूडेंट्स समय से नहीं पहुंचता है तो उसे प्रवेश परीक्षा पर प्रवेश पर नहीं दी जाएगी। इसके अलावा स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र और और स्कूल आईडी लेकर जानी होगी। बिना हॉल टिकट और स्कूल आईडी के सेंटर पर एंट्री नहीं मिलेगी।

By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Fri, 01 Mar 2024 07:29 AM (IST)
Hero Image
MaharashtraSSC Exam: ये नियम फॉलो करने वाले स्टूडेंट्स को ही मिलेगी सेंटर पर एंट्री, आज से शुरू हैं परीक्षाएं
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। देश भर के विभिन्न राज्यों में फिलहाल बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में आज यानी कि 1 मार्च, 2024 से महाराष्ट्र बोर्ड की ओर से दसवीं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। बोर्ड आगामी 26 मार्च, 2024 तक कक्षा 10 की परीक्षा दो पालियों में आयोजित करेगा। इसके मुताबिक, पहली शिफ्ट सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे एग्जाम से जुड़े हुए कुछ नियमों को ध्यान से समझ लें, जिससे उन्हें सेंटर पर आसानी से एंट्री मिल सके। अगर कोई भी छात्र-छात्राएं इन नियमों को फॉलो नहीं करते हैं तो उन्हें सेंटर पर प्रवेश नहीं मिलेगा। इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे इन नियमों को ध्यान से पढ़ लें।

इन परीक्षार्थियों को नहीं मिलेगी एंट्री 

महाराष्ट्र दसवीं की परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं को अपने निर्धारित समय पर सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। अगर कोई भी स्टूडेंट्स समय से नहीं पहुंचता है तो उसे प्रवेश परीक्षा पर प्रवेश पर नहीं दी जाएगी। इसके अलावा, स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र और और स्कूल आईडी लेकर जानी होगी। बिना हॉल टिकट और स्कूल आईडी के सेंटर पर एंट्री नहीं मिलेगी।

ये डिवाइस हैं एग्जाम सेंटर पर बैन

परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, ईयरफोन, स्मार्टवॉच जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की सेंटर पर लाने की अनुमति नहीं है। स्टूडेंट्स भूलकर भी ये चीजें लेकर एग्जाम सेंटर पर न पहुंचे।

पहले दिन होंगी इन विषयों की परीक्षाएं

दसवीं की परीक्षा में पहले दिन और पहली शिफ्ट में मराठी, हिंदी, उर्दू, गुजराती, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम, सिंधी, बंगाली और पंजाबी जैसी प्रथम भाषा का पेपर आयोजित किया जाएगा। दूसरी शिफ्ट में जर्मन और फ्रेंच जैसी दूसरी या तीसरी लैंग्वेज का पेपर होगा।

यह भी पढ़ें: NTA AISSEE Result 2024: सैनिक स्कूल 6वीं और 8वीं कक्षाओं की प्रवेश परीक्षाओं के नतीजे इस तारीख तक संभव