MBSE HSLC, HSSLC 2025 Time Table: मिजोरम बोर्ड एग्जाम शेड्यूल जारी, 14 फरवरी से शुरू होंगी 12वीं की परीक्षाएं
मिजोरम बोर्ड से संबद्ध स्कूलों से पढ़ने वाले 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए अहम सूचना है। बोर्ड ने इन कक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है। इसके अनुसार यह परीक्षाएं फरवरी-मार्च के महीने में आयोजित की जाएगी। इन कक्षाओं में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स पोर्टल पर टाइमटेबल को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मिजोरम बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MBSE) ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है। शेड्यूल के अनुसार, एमबीएसई हाईस्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) की परीक्षाएं 19 फरवरी, 2024 से शुरू होंगी। हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSSLC) की परीक्षाएं 14 फरवरी से कंडक्ट कराई जाएंगी। आगामी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र- छात्राओं को सलाह दी जाती है कि, वे आधिकारिक वेबसाइट mbse.edu.in पर जाकर पीडीएफ फॉर्म में उपलब्ध टाइमटेबल को डाउनलोड कर लें।
MBSE HSLC, HSSLC 2025 Time Table: 17 मार्च तक होंगे 12वीं के एग्जाम
MBSE HSLC या कक्षा 10 की परीक्षाएं 19 फरवरी से 13 मार्च, 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी। HSSLC या कक्षा 12 के एग्जाम 14 फरवरी से शुरू होकर 17 मार्च, 2025 तक चलेंगे। बता दें कि एग्जाम शेड्यूल में पेपर के बीच को ध्यान में रखा गया है, जिससे छात्र-छात्राओं को तैयार के लिए बेहतर समय मिल सके। स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके आराम से डेटशीट को डाउनलोड कर सकते हैं।
MBSE HSLC या कक्षा 10 की परीक्षाएं 19 फरवरी से 13 मार्च, 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी। HSSLC या कक्षा 12 के एग्जाम 14 फरवरी से शुरू होकर 17 मार्च, 2025 तक चलेंगे। बता दें कि एग्जाम शेड्यूल में पेपर के बीच को ध्यान में रखा गया है, जिससे छात्र-छात्राओं को तैयार के लिए बेहतर समय मिल सके। स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके आराम से डेटशीट को डाउनलोड कर सकते हैं।
MBSE HSSLC Exam Date Sheet 2025: ये रहा 12वीं कक्षा शेड्यूल
14 फरवरी को परीक्षा के पहले दिन इंग्लिश विषय की परीक्षा होगी। 17 फरवरी, 2025 को मिजो/हिंदी/ नेपाली भाषा की परीक्षा ली जाएगी। इसी क्रम में 25 फरवरी, 2025 को हिस्ट्री/ केमिस्ट्री/ अकाउंटेसी विषय की परीक्षा ली जाएगी। 3 मार्च, 2025 को एजुकेशन/ साइकोलॉजी/ मैथ्स का एग्जाम होगा। 6 मार्च को भूगोल और बॉयोलाजी का पेपर कंडक्ट कराया जाएगा।
मिजोरम एचएसएलसी, एचएसएसएलसी बोर्ड परीक्षा 2025 परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी। परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होगी और दोपहर 1 बजे समाप्त होगी। एमबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए परीक्षा प्रवेश पत्र संभवतः फरवरी 2025 के महीने में जारी करेगा। छात्र- छात्राएं इसे अपने संबंधित स्कूलों के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को यह प्रवेश पत्र लेकर ही एग्जाम सेंटर पर आना होगा। बिना हॉल टिकट के कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
MBSE HSLC, HSSLC 2025 Time Table: मई में जारी हो सकता है रिजल्ट परीक्षा समाप्त होने के बाद मिजोरम बोर्ड एचएसएलसी, एचएसएसएलसी परिणाम 2025 की घोषणा करेगा। यह अप्रैल के अंत या फिर मई में घोषित होने की उम्मीद है। परिणाम में अगर कोई स्टूडेंट एक या दो विषयों में असफल होंगे तो वे एमबीएसई कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 में उपस्थित हो सकते हैं। एमबीएसई कक्षा 10, 12 कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 जून 2025 के महीने में आयोजित की जा सकती है।