Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

MP Board 12th Result 2022: मध्य प्रदेश इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी होने में बचे हैं बस इतने दिन, यहां देखें टॉपर्स लिस्ट

MP Board 12th Result 2022 पिछले साल यानी कि 2021 में कोरोना की दूसरी लहर के चलते बोर्ड ने सीबीएसई समेत अन्य राज्यों की तरह 12वीं की परीक्षा कैंसिल कर दी थी। हालांकि इसके पहले साल 2020 में एग्जाम कराने के साथ-साथ टॉपर्स की सूची भी जारी की गई थी

By Nandini DubeyEdited By: Updated: Thu, 21 Apr 2022 05:14 PM (IST)
Hero Image
: मध्य प्रदेश बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट के नतीजे जारी होने में अब चंद दिन ही बचे हैं।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। MP Board 12th Result 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट के नतीजे जारी होने में अब चंद दिन ही बचे हैं। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 25 अप्रैल, 2022 को रिजल्ट जारी हो जाएगा। इस हिसाब से तो बस तीन बाद ही नतीजे जारी हो जाएंगे। हालांकि बोर्ड की तरफ से कोई स्पष्ट तारीख रिलीज नहीं की गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावे किए जा रहे हैं कि एमपी बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की कांपियों की जांच पूरी कर ली है और फिर परीक्षाफल तैयार किया जा रहा है। अब किसी भी वक्त रिजल्ट घोषित हो सकता है।

वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में स्पष्ट किया जा रहा है कि बोर्ड अगले सप्ताह यानी कि 25 अप्रैल, 2022 को रिजल्ट जारी कर सकता है। हालांकि राज्य बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों में कक्षा हायर सेकेण्डरी (12वीं) कक्षा में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट का ही रुख करना चाहिए। इसके अलावा, इस बार बोर्ड टॉपर्स सूची भी जारी करेगा, क्योंकि पिछले साल यानी कि 2021 में कोरोना की दूसरी लहर के चलते बोर्ड ने सीबीएसई समेत अन्य राज्यों की तरह 12वीं की परीक्षा कैंसिल कर दी थी। हालांकि इसके पहले साल 2020 में एग्जाम कराने के साथ-साथ टॉपर्स की सूची भी जारी की गई थी। ऐसे में आइए जानते हैं कि साइंस, कॉमर्स और अन्य स्ट्रीम में किसने किया था टॉप।

साल 2020 में साइंस स्ट्रीम के टॉपर्स

प्रिया और रिंकू बत्रा- 99%

हरीश- 98.2%

नरेंद्र कुमार पटेल- 97.8%

साल 2020 में कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स

Mufaddal अरवीवाला-97.4%

प्रियांशी यादव और निकिता भार्गव- 96%

आंचल जैन- 95.8%

साल 2020 में एग्रीकल्चर के टॉपर्स

गौरव ओझा और सत्यम लोधी- 96.6%

विवेक धाकड़ी- 96.2%

रंजीत सिंह- 96%

साल 2020 में आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर्स

ख़ुशी सिंह: पहला स्थान

मधुलता: दूसरा स्थान

निकिता पाटीदार: तीसरा स्थान

बिना इंटरनेट के ऐसे देख पाएंगे रिजल्ट

अक्सर रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर लोड ज्यादा बढ़ने की वजह से परिणाम देखने में समस्या आती है तो ऐसे में स्टूडेंट्स बिना इंटरनेट के भी रिजल्ट देख सकते हैं। दरअसल, आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध एमपी बोर्ड परिणाम लिंक के साथ, छात्र एमपीबीएसई 12 वीं के परिणाम एसएमएस के माध्यम से भी देख सकेंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाना होगा। यहां एमपीबीएसई12 (पंजीकरण संख्या) लिखकर 56263 पर भेजना होगा। इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।