MP Board MPBSE 10th Result 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट घोषित, mpresults.nic.in पर ऐसे करें चेक
MP Board MPBSE 10th Result 2022 मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट परिणाम 2022 देखने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। इसके बाद एमपी बोर्ड 10वीं का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसके बाद स्टूडेंट्स भविष्य के लिए प्रिंटआउट रख पाएंगे।
By Nandini DubeyEdited By: Updated: Fri, 29 Apr 2022 02:01 PM (IST)
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। MP Board MPBSE 10th, 12th Result 2022: अगर आपने मध्य प्रदेश बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा दी है और अब आप रिजल्ट की राह देख रहे हैं तो आपके लिए यह जरूरी अपडेट है। एमपी बोर्ड दसवीं रिजल्ट तिथि को लेकर परेशान न हों। MPBSE यानी कि मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री (Madhya Pradesh Board of Secondary Education, MPBSE) ने 10वीं परिणाम जारी कर दिया है। मध्य प्रदेश बोर्ड मैट्रिक नतीजे देखने के लिए छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट्स mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर रिजल्ट की लेटेस्ट अपडेट पा सकते हैं।
10वीं की परीक्षा में इतने 10 लाख परीक्षार्थी शामिल एमपी बोर्ड परीक्षा में छात्रों की कुल संख्या: 17.5 लाख
कक्षा 10 के लिए छात्रों की संख्या: 10.5 लाखकक्षा 12 के लिए छात्रों की संख्या: 7.5 लाख
एमपी बोर्ड परीक्षा केंद्र: 3586मूल्यांकन के लिए शिक्षकों की संख्या: 30,000एमपी बोर्ड इस बार हाईस्कूल परिणाम घोषित करने के साथ-साथ टॉपर्स लिस्ट भी जारी करेगा। इसके तहत कोरोना की वजह से लगे ब्रेक के बाद इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों कक्षाओं के टॉपर्स की सूची रिलीज की जाएगी। बता दें कि पिछले साल कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के चलते मध्य प्रदेश बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कैंसिल कर दी थीं लेकिन इस बार स्थिति नियंत्रण में होने के चलते बोर्ड ने 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं फरवरी-मार्च में आयोजित की थीं। इसके बाद जल्द ही रिजल्ट जारी हो सकता है। हालांकि बोर्ड की तरफ से आधिकारिक तिथि घोषित होने का इंतजार है।
इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं रिजल्ट
www.mpresults.nic.inhttps://mpbse.mponline.gov.inwww.mpbse.nic.inwww.jagranjosh.comबता दें कि एमपी बोर्ड द्वारा कक्षा 10 के लिए एमपी बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च, 2022 तक आयोजित की गई थी। वहीं एमपीबीएसई ने कक्षा 10 की प्री-बोर्ड परीक्षा 20 से 28 जनवरी तक आयोजित की गई थी। वहीं पिछले साल तो कोविड-19 संक्रमण की वजह से परीक्षाएं न