MP Board Result 2024 Date: मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट कब और कैसे कर सकेंगे चेक, ये रही डिटेल
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश (MPBSE) की ओर से दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 15 से 20 अप्रैल 2024 के बीच कभी भी जारी किये जाने की संभावना है। परिणाम जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर एवं एप्लीकेशन नंबर दर्ज कर इसे चेक कर सकेंगे। रिजल्ट जारी होने के साथ ही टॉपर्स के नामों की लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी होने एक सिलसिला शुरू होगा गया है जिसमें बिहार बोर्ड ने बाजी मारकर सबसे पहले रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। बिहार के बाद अब माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (MPBSE) की ओर से भी रिजल्ट जारी किया जाने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड की ओर से रिजल्ट 15 से 20 अप्रैल 2024 के बीच में कभी भी घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर घोषित किया जाएगा।
कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- मध्य प्रदेश 10th, 12th रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट पर आपको जिस भी कक्षा का रिजल्ट चेक करना होगा उससे संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद छात्रों को रोल नंबर एवं एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- जानकारी सबमिट होते ही रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करके डाउनलोड भी कर सकेंगे।
टॉपर्स को किया जायेगा सम्मानित
मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर से 10वीं एवं 12वीं रिजल्ट जारी होने के साथ ही दोनों कक्षाओं के टॉपर्स के नामों की घोषणा भी की जाएगी। टॉपर्स को शिक्षा मंत्रालय की ओर से सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित करने के लिए लड़कियों को स्कूटी एवं लड़कों को लैपटॉप प्रदान किये जा सकते हैं।रिजल्ट के साथ स्क्रूटिनी एवं कंपार्टमेंट एग्जाम की डेट्स की होगी घोषणा
ऐसे छात्र जो एक या दो विषयों में फेल हो जायेंगे या किसी विषय में प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे वे कंपार्टमेंट एग्जाम एवं स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कर सकेंगे। इनके लिए आवेदन तिथियों की घोषणा रिजल्ट जारी होने के साथ ही की जा सकती है।
आपको बता दें कि इस वर्ष मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर से 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 5 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च तक एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं।