MP Board Result 2024: मध्य प्रदेश बोर्ड 5वीं एवं 8वीं कक्षा का रिजल्ट इसी सप्ताह हो सकता है जारी, 10th-12th रिजल्ट इन डेट्स में
मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर से 5th एवं 8th क्लास का रिजल्ट इसी सप्ताह में घोषित किये जाने की संभावना है। रिजल्ट घोषित होते ही स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर मांगी गई डिटेल दर्ज कर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। 5वीं एवं 8वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद कक्षा 10वीं एवं 12वीं का रिजल्ट 15 से 20 अप्रैल के बीच घोषित किया जा सकता है।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश (MPBSE) की ओर से इस शैक्षिक सत्र में कक्षा 5वीं की बोर्ड परीक्षाएं 6 से 13 मार्च तक एवं 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 6 से 14 मार्च 2024 तक किया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद बोर्ड की ओर से कॉपियों को मूल्यांकन किया जा चुका है। पिछले पैटर्न एवं रिपोर्ट्स के मुताबिक 5वीं एवं 8वीं क्लास का रिजल्ट 10th, 12th रिजल्ट से पहले घोषित किया जाता है। इसलिए अनुमान के मुताबिक 5th और 8th का रिजल्ट इसी सप्ताह में घोषित किया जा सकता है।
कहां चेक कर सकेंगे परिणाम
मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर से रिजल्ट घोषित होते ही आपको सबस पहले ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाना होगा और जिस कक्षा का रिजल्ट प्राप्त करना है उस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) भरकर अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।
पिछले वर्ष इस डेट में घोषित हुए थे परिणाम
पिछले शैक्षिक सत्र में मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर से 15 मई को घोषित किये गए थे। बोर्ड परीक्षाओं में 11,79,883 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था और रिजल्ट 82.27 प्रतिशत दर्ज किया गया था। इस वर्ष लोकसभा चुनाव के चलते बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी होने की संभावना है।