Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

MPESB ANMTST 2024: एमपी एएनएम प्रवेश परीक्षा के लिए 24 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन, जानें क्या है पात्रता एवं मापदंड

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ओर से एएनएम प्रवेश परीक्षा (MPESB ANMTST 2024) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस प्रवेश परीक्षा के लिए केवल महिला अभ्यर्थी 24 जुलाई से लेकर 12 अगस्त 2024 तक फॉर्म भर सकती हैं। परीक्षा का आयोजन 28 एवं 29 अगस्त को किया जाएगा।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Sun, 21 Jul 2024 02:13 PM (IST)
Hero Image
MPESB ANMTST 2024 के लिए अधिसूचना जारी, आवेदन 24 जुलाई से।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा (MPESB ANMTST 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जुलाई 2024 से शुरू हो जाएगी। जो भी लड़कियां एमपी में अवस्थित केंद्रों से एएनएम कोर्स करना चाहती हैं वे आवेदन शुरू होते ही मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2024 तय की गई है।

पात्रता एवं मापदंड

इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए महिला अभ्यर्थी का मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी का माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश/ मध्य प्रदेश राज्य मुक्त शिक्षा परिषद् भोपाल/ सीबीएसई/ आईसीएसई से मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 (12वीं कक्षा) भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, अंग्रेजी विषयों को लेकर न्यूनतम 45 फीसदी अंको से उत्तीर्ण हो। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत अंकों की छूट दी गई है। इसके साथ ही 31 दिसंबर 2024 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होना अनिवार्य है।

MPESB ANMTST 2024 नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह विडियो भी देखें

आवेदन शुल्क

इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन के साथ निर्धारित शुल्क जमा करना आवश्यक है तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 400 रुपये का भुगतान करना होगा वहीं एससी/ एसटी/ ओबीसी/ निशक्तजन/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये शुल्क जमा करना होगा।

इन डेट्स में होगी परीक्षा

एमपी एएनएम प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन 28 एवं 29 अगस्त 2024 को किया जाएगा। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8:50 से 11 बजे तक (10 मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए) और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 1:50 से 4 बजे (10 मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए)

तक आयोजित होगी। सुबह की शिफ्ट वाले उम्मीदवारों के लिए रिपोर्टिंग टाइम 7 बजे से 8 बजे तक एवं दोपहर की शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम 12 से 1 बजे तक निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़ें- Career Options after 12th Arts: आर्ट्स विषयों से 12वीं हैं उत्तीर्ण तो ये हैं करियर ऑप्शंस, प्राइवेट के साथ सरकारी नौकरी के भी रहेंगे चांस