Move to Jagran APP

MPPSC PCS Prelims 2023: एमपी पीसीएस एग्जाम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक्सटेंड, इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई

MPPSC PCS Prelims 2023 मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 8 नवंबर तक बढ़ा दी गयी है। आवेदन करते समय कोई त्रुटि हो जाने पर उम्मीदवार उसमें संशोधन भी कर सकेंगे। आवेदन में संशोधन 10 नवंबर 2023 तक 250 रुपये शुल्क का भुगतान करके किया जा सकता है।

By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Thu, 26 Oct 2023 06:10 PM (IST)
Hero Image
MPPSC PCS Prelims 2023 आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि बढ़ी, 8 नवंबर तक कर सकते हैं अप्लाई।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। MPPSC PCS Prelims 2023: मध्य प्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खबर है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस एग्जाम 2023 एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को 8 नवंबर 2023 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। ऐसे अभ्यर्थी जो निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदन करने से वंचित रह गए हैं वे अब 8 नवंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.nic.in उपलब्ध हैं।

MPPSC PCS 2023: कौन कर सकता है आवेदन

एमपी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण किया हो। इसके अलावा ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं। इसके साथ ही 1 जनवरी 2024 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष (कुछ पोस्ट 33 वर्ष) से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

MPPSC PCS Prelims 2023 Online Form: कैसे करें आवेदन

  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद Apply Online लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद SSE 2023 Application Form पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अभ्यर्थी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 सेक्शन में जाकर एक्शन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अभ्यर्थी पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें और बाद में लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
  • अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।
MPPSC PCS Prelims 2023 Application Form Direct Link

आवेदन शुल्क

जनरल कैटेगरी एवं अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये एवं मध्य प्रदेश से आने वाले आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क जमा करना होगा। शुल्क के अतिरिक्त उम्मीदवारों को 40 रुपये पोर्टल चार्ज देना होगा। अगर उम्मीदवारों से आवेदन पत्र भरते समय कोई त्रुटि हो जाती है तो वे उसमें 250 रुपये का भुगतान करके उसमें करेक्शन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- JSSC JMSCCE Admit Card: नगर पालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ये रहा लिंक