MPPSC PCS Prelims 2024: एमपीपीएससी ने जारी की पीसीएस प्रीलिम्स की नई आंसर की, हटाया गया ये प्रश्न, यहां करें चेक
MPPSC PCS Prelims Revised Answer Key 2024 एमपीपीएससी पीसीएस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए अहम खबर है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा एवं वन सेवा परीक्षा की संशोधित आंसर की जारी की है। इससे पहले आयोग ने 26 जून को जारी की गई आंसर की वेबसाइट से हटा ली थी। आयोग ने इसका कारण लिपिकीय त्रुटि होना बताया है।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, MPPSC ने राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा की संशोधित आंसर की जारी की है। इससे पहले आयोग ने परीक्षा की आंसर की बुधवार को रिलीज की थी, लेकिन त्रुटि के चलते इसे कुछ ही घंटों में हटा लिया गया था। अब आंशिक बदलावों के साथ संशोधित आंसर की जारी की गई है।
इससे पहले एमपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स का आयोजन 23 जून 2024 को कराया गया था। कुल 110 पद परीक्षा के माध्यम से भरे जाने हैं। तकरीबन 1.90 लाख लोगों ने परीक्षा के लिए अप्लाई किया था। आयोग ने परीक्षा की संशोधित आंसर की जारी करते हुए बताया कि इससे जनरल स्टडीज के पेपर का एक प्रश्न हटाया गया है।