Move to Jagran APP

MPPSC Assistant Professor भर्ती के लिए एक दिन में एक विषय का एग्जाम दे सकेंगे उम्मीदवार, जानें कब होगी परीक्षा

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की ओर से भर्ती परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गयी है। इस भर्ती में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थी अब एक दिन में केवल एक ही विषय की परीक्षा में भाग ले सकेंगे इसलिए वे पहले ही तय कर लें कि उन्हें किस विषय का एग्जाम देना है। पहले चरण की परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी 2024 को किया जाएगा।

By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Sun, 07 Jan 2024 01:17 PM (IST)
Hero Image
MPPSC Assistant Professor भर्ती के लिए ऐसा डेट्स घोषित।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली गयी थी। इस भर्ती के लिए अब एमपीपीएससी की ओर से एग्जाम डेट्स की घोषणा कर दी गयी है। एमपीपीएससी की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार अलग-अलग विषयों की परीक्षा साल भर में तीन चरणों में करवाई जाएगी।

पहले चरण की परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी 2024 को किया जायेगा जिसमें उच्च शिक्षा विभाग की ओर से 36 विषयों के पेपर का आयोजन किया जाएगा। दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन 2 जून 2024 और तीसरे चरण की परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर 2024 को किया जाएगा।

एक दिन में एक विषय की परीक्षा में ले सकेंगे भाग

ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने एक से अधिक विषयों की परीक्षा के लिए आवेदन किया है उनके लिए एमपीपीएससी की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर एक महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसे अभ्यर्थियों के अगर एक ही दिन में दो विषयों के पेपर होते हैं तो वे केवल एक में ही भाग ले सकेंगे। ऐसे में अभ्यर्थी यह पहले ही सुनिश्चित कर लें कि उन्हें किस विषय की परीक्षा में भाग लेना है।

अगर अभ्यर्थियों ने दो विषयों की परीक्षा के लिए आवेदन किया है और वो दोनों परीक्षाएं अलग-अलग डेट (चरण) में आयोजित हो रही हैं तो ऐसी स्थिति में उम्मीदवार दोनों ही विषयों की परीक्षा में भाग ले सकते हैं।

पहले चरण की परीक्षा के लिए जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड

पहले चरण की परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी 2024 को किया जायेगा जिसमें 36 विषयों की परीक्षा होगी। इसके लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किये जा सकते हैं। एडमिट कार्ड जारी होते ही अभ्यर्थी एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर मांगी गयी डिटेल दर्ज करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को बता दें कि इस भर्ती के पहले चरण में 826 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

यह भी पढ़ें- UP Police Vacancy: यूपी पुलिस एसआई एवं कंप्यूटर ऑपरेटर-प्रोग्रामर पदों के लिए आवेदन आज से शुरू, जानें कौन कर सकता है अप्लाई