Move to Jagran APP

MPPSC SET Exam Date 2024: 15 दिसंबर को होगी एमपी राज्य पात्रता परीक्षा, जानें किस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड

मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी जिसके बाद प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे। अभ्यर्थी इसका प्रिंटआउट लेकर एग्जाम के लिए रख सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षा में हॉल टिकट के साथ-साथ एक एडमिट कार्ड भी लेकर आना होगा। बिना प्रवेश पत्र के उम्मीदवारों को एंट्री नहीं दी जाएगी।

By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Thu, 14 Nov 2024 09:26 AM (IST)
Hero Image
MPPSC SET Exam Date 2024: 6 दिसंबर को जारी होंगे प्रवेश पत्र (Image-freepik)
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य पात्रता परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा 15 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। आयोग ने SET Exam 2024 एग्जाम की डेट के साथ-साथ एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि के बारे में भी सूचित कर दिया है। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in पर जाकर इस संबंध में जारी नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं।

Madhya Pradesh State Eligibility Test Exam Date 2024: 15 मार्च को जारी हुआ था नोटिफिकेशन 

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, राज्य पात्रता परीक्षा- 2024 का नोटिफिकेशन विज्ञापन क्रमांक 01/सेट/ परीक्षा/ 2024 दिनांक 15 मार्च, 2024 को आयोग की वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जारी किया गया था। इसी विज्ञापन के अधीन राज्य पात्रता परीक्षा-2024 का आयोजन निर्धारित परीक्षा शहरों में 15 दिसंबर, 2024 को किया जाएगा। इस एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र 06 दिसंबर को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। 

(Image-freepik)

MP SET Exam Admit Card 2024: एमपी राज्य पात्रता परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन डिटेल्स की होगी जरूरत

एमपी राज्य पात्रत परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन विवरण का उपयोग करना होगा। इसके बाद ही प्रवेश पत्र उनकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो पाएगा। साथ ही नीचे भी आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके भी उम्मीदवार आसानी से हॉल टिकट को डाउनलोड कर सकते हैं।

MP SET Exam Admit Card 2024: ये है एमपी राज्य पात्रता परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का आसान तरीका

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाना होगा। अब यहां होमपेज पर उपलब्ध एमपी SET Admit Card 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा, फिर पूछी गई डिटेल्स को एंटर करना होगा। प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर अब खुलकर आ जाएगा। अब भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।

परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे उसमे दी गई सभी डिटेल्स को अच्छी तरह चेक कर लें। साथ ही परीक्षा निर्देशों को भी ध्यान से पढ़ लें और उसके अनुसार ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचे, क्योंकि एग्जाम सेंटर पर नियमों की अनदेखी करने वाले अभ्यर्थियों को सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस बात का परीक्षार्थी विशेष तौर पर ध्यान रखें।