MPSOS 12th Result 2023: घोषित हुए मध्य प्रदेश रूक जाना नहीं 12वीं के नतीजे, ये है नतीजे देखने का आसान तरीका
MPSOS 12th Result 2023 एमपीएसओएस की ओर से से इस साल कक्षा 10वीं के लिए RJN यानी कि रुक जाना नहीं परीक्षा का आयोजन 15 से 24 जून 2023 तक किया गया था। वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 से 30 जून 2023 के बीच आयोजित की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले साल 10वीं कक्षा का पास प्रतिशत 23.17% दर्ज किया गया था।
By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Wed, 26 Jul 2023 10:23 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क। MPSOS 12th Ruk Jana Nahi Result 2023: मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल एजुकेशन बोर्ड (Madhya Pradesh State Open School, MPSOS) ने रुक जाना नहीं योजना के तहत कक्षा 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट www.mpsos.nic.in पर जारी किए गए हैं। एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर इन नतीजों की जांच कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें ऑफिशियल वेबसाइ पर जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी। इसके बाद ही, वे स्क्रीन पर रिजल्ट चेक कर पाएंगे। छात्र-छात्राएं चाहें तो नीचे दिए गए डायरेक्ट स्टेप्स पर क्लिक करके भी नतीजों की जांच कर सकते हैं।
बता दें कि एमपीएसओएस की ओर से से इस साल, कक्षा 10वीं के लिए RJN यानी कि रुक जाना नहीं परीक्षा का आयोजन 15 से 24 जून, 2023 तक किया गया था। वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 से 30 जून, 2023 के बीच आयोजित की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल 10वीं कक्षा का पास प्रतिशत 23.17% दर्ज किया गया था। वहीं, आरजेएन 12वीं कक्षा में कुल 41.04% छात्र पास हुए थे।MPSOS 12th Ruk Jana Nahi Result 2023: एमपी रुक जाना नहीं 12वीं कक्षा के नतीजे ऐसे करें चेक
सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, एमपीएसओएस आरजेएन परिणाम टैब पर क्लिक करें। अब स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा। इसके बाद, लॉगिन विंडो में, परीक्षा का नाम और रोल नंबर चुनें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। आपका उसे चेक करें और उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें। बता दें कि, एमपीएसओएस कक्षा 10वीं और 12वीं के उन छात्रों को अपनी शिक्षा जारी रखने का अवसर प्रदान करने के लिए रुक जाना नहीं परीक्षा आयोजित करता है, जो वार्षिक नियमित परीक्षाओं में असफल हो जाते हैं। वहीं, इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।