MSBSHSE SSC Result 2024: महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट 27 मई को 1 बजे होगा घोषित, नोटिफिकेशन जारी
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) की ओर से 10वीं कक्षा का रिजल्ट 27 मई को दोपहर 1 बजे घोषित कर दिया जाएगा। रिजल्ट जारी होते ही विद्यार्थी रोल नंबर एवं मां का पहला नाम दर्ज करके अपने परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। आपको बता दें कि इस वर्ष 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 1 मार्च से 26 मार्च 2024 तक किया गया था।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने नोटिफिकेशन जारी कर रिजल्ट जारी होने की तिथि एवं समय की घोषणा कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक महाराष्ट्र बोर्ड 10th रिजल्ट 27 मई 2024 को दोपहर 1 बजे जारी कर दिया जाएगा।
रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में 1 बजे से पहले ही घोषित कर दिया जाएगा जिसके बाद 1 बजे डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट mahahsscboard.in एक्टिव हो जायेगा जहां से आप मांगी गई जानकारी दर्ज कर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
कहां से चेक कर सकेंगे रिजल्ट
महाराष्ट्र बोर्ड की ओर से रिजल्ट का लिंक 1 बजे विभिन्न वेबसाइट्स एवं पोर्टल्स पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। जिसके बाद स्टूडेंट्स इनमें से किसी भी साइट पर जाकर नतीजे जांच सकेंगे।- mahresult.nic.in
- sscresult.mkcl.org
- sscresult.mahahsscboard.in
- results.digilocker.gov.in
- results.targetpublications.org
- www.tv9marathi.com
ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी होते ही आपको ऊपर दी गई किसी भी वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद आपको 10th/ SSC रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको रोल नंबर एवं मां का पहला नाम दर्ज करके सबमिट करना होगा। इसके बाद आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप अपना परिणाम चेक करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति भी डाउनलोड कर सकेंगे।न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य
10वीं कक्षा में पास होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा। एक या दो विषयों में फेल स्टूडेंट्स बोर्ड की ओर से आयोजित किये जाने वाले कंपार्टमेंटल एग्जाम में भाग लेकर इसी वर्ष परीक्षा पास करके अपना साल बर्बाद होने से बचा सकेंगे। इसके साथ ही रिजल्ट से संतुष्ट न होने वाले विद्यार्थी अपनी कॉपी को रीचेक/ पुनर्मूल्यांकन भी करवा सकेंगे।
यह भी पढ़ें- Career Options after 12th Arts: आर्ट्स विषयों से 12वीं हैं उत्तीर्ण तो ये हैं करियर ऑप्शंस, प्राइवेट के साथ सरकारी नौकरी के भी रहेंगे चांस