Navya Nanda को बिना CAT के कैसे मिला IIM अहमदाबाद में एडमिशन, क्या आप भी ले सकते हैं दाखिला? जानिए सब कुछ
Navya Nanda IIM Ahmedabad अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने आईआईएम अहमदाबाद में एडमिशन हासिल कर लिया है। खास बात यह है कि जिस कोर्स में उन्होंने एडमिशन लिया है उसके लिए किसी कैट एग्जाम की जरूरत नहीं और आप भी इस प्रोसेस का फायदा उठा सकते हैं। जानिए नव्या नंदा ने किस कोर्स में लिया है एडमिशन और आप कैसे पा सकते हैं दाखिला।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा की एक पोस्ट ने सोशल मीडिया में काफी हलचल पैदा कर दी है और लोग लगातार इस पर चर्चा कर रहे हैं। दरअसल नव्या नंदा ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम में पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने प्रतिष्ठित आईआईएम अहमदाबाद में एडमिशन लिया है और वहां पढ़ाई शुरू करने जा रही हैं।
नव्या ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'सपने सच होते हैं! अगले 2 साल...सर्वोत्तम लोगों और संकाय के साथ!ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (बीपीजीपी) 2026 की क्लास।' उनकी इस पोस्ट के बाद लोगों ने लगातार सवाल पूछे कि उन्होंने कैट परीक्षा कब दी, उनके कितने मार्क्स आए और उन्हें एडमिशन कैसे मिला।
IIM अहमदाबाद की प्रोफेसर ने दिया जवाब
इस पर खुद आईआईएम अहमदाबाद की एक प्रोफेसर ने एक्स पर एक पोस्ट में जवाब देते हुए बताया कि उनका सीवी बहुत मजबूत है। साथ ही उन्होंने कहा कि नव्या नवेली ने जिस कोर्स में एडमिशन लिया है, उसके लिए कैट स्कोर की जरूरत नहीं होती है। जानिए कौन सा है ये कोर्स और क्या आप भी इसमें बिना CAT के एडमिशन पा सकते हैं।
बता दें कि नव्या नवेली नंदा ने जिस BPGP MBA प्रोग्राम में एडमिशन लिया है, वह ब्लेंडेड मोड यानी कि ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में संचालित किया जाता है। इसमें लाइव ऑनलाइन सेशन्स के साथ-साथ ऑन कैम्पस मॉड्यूल्स भी शामिल होते हैं।
कैसे मिलेगा एडमिशन
कोर्स की अवधि दो साल की होती है। इसकी एडमिशन प्रक्रिया की बात करें तो निम्नलिखित माध्यमों से कोर्स में दाखिला लिया जा सकता है:-- आईआईएम अहमदाबाद का ऑनलाइन एडमिशन टेस्ट, IAT, जोकि ऑनलाइन एमबीए के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है, अथवा
- एक वैध कैट स्कोर (पिछले 5 वर्षों के भीतर लिए गए टेस्ट का कैट स्कोर), अथवा
- एक वैध GMAT/GRE स्कोर (पिछले 5 वर्षों के भीतर का), अथवा
- नए GMAT फोकस एडिशन का स्कोर भी स्वीकार्य होगा।
- शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को फाइनल सेलेक्शन के लिए व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
कौन ले सकता है दाखिला?
आईआईएम अहमदाबाद ऑनलाइन एमबीए एडमिशन के लिए निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा:-- ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद कम से कम 3 साल का फुल टाइम वर्क एक्सपीरिएंस।
- न्यूनतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए।
- साथ ही किसी भी विषय में कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है।