Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

NBSE Compartment Result 2024: घोषित हुए नागालैंड HSLC और HSSLC की कंपार्टमेंट परीक्षाओं के नतीजे, इस लिंक से करें चेक

नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) ने वर्ष 2023-24 के दौरान हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) यानी कक्षा 10 और हायर सेकेंड्री स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSSLC) यानी कक्षा 12 के लिए आयोजित पूरक व सुधार (Compartment and Improvement) परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा आज यानी बुधवार 17 जुलाई को करते हुए परिणाम (NBSE HSLC HSSLC Compartment Result 2024) लिंक को आधिकारिक वेबसाइट nbsenl.edu.in पर एक्टिव कर दिया है।

By Rishi Sonwal Edited By: Rishi Sonwal Updated: Wed, 17 Jul 2024 02:35 PM (IST)
Hero Image
NBSE HSLC HSSLC Compartment Result 2024: नागालैंड बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नागालैंड बोर्ड कंपार्टमेंट एग्जाम रिजल्ट की इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर। नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) ने वर्ष 2023-24 के दौरान हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) यानी कक्षा 10 और हायर सेकेंड्री स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSSLC) यानी कक्षा 12 के लिए आयोजित पूरक व सुधार (Compartment and Improvement) परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा कर दी है। बोर्ड द्वारा दोनों ही परिणाम आज यानी बुधवार, 17 जुलाई को जारी किए गए। इसके साथ ही NBSE ने परिणाम लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, nbsenl.edu.in पर एक्टिव कर दिया है।

NBSE HSLC HSSLC Compartment Result 2024: इन स्टेप में देख परीक्षाफल

ऐसे में जो छात्र-छात्राएं नागालैड द्वारा आयोजित दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम जानने के लिए NBSE की आधिकारिक वेबसाइट, nbsenl.edu.in पर विजिट करें। इसके बाद स्टूडेंट्स को होम पेज पर दिए गए परिणाम से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर नए पेज पर HSLC और HSSLC कंपार्टमेंट रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल देख सकेंगे।

NBSE HSLC HSSLC कंपार्टमेंट रिजल्ट 2024

NBSE द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इस वर्ष HSSLC की कंपार्टमेंट परीक्षाओं में आर्ट्स स्ट्रीम में 40.1 फीसदी स्टूडेंट्स को सफल घोषित किया गया है। इसी प्रकार कॉमर्स स्ट्रीम में 43.55 फीसदी और साइंस स्ट्रीम में 31.16 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। दूसरी तरफ, नागालैंड बोर्ड की HSLC कंपार्टमेंट परीक्षाओं में 40.75 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इनमें 42.33 फीसदी छात्राएं और 39.12 फीसदी छात्र शामिल हैं

यह भी पढ़ें - LIVE Sarkari Naukri 2024 Updates: डाक विभाग, सरकारी बैंकों और अन्य में हजारों नौकरियां, एम्स कल्याणी में फैकल्टी पदों पर आवेदन शुरू