Move to Jagran APP

NCET Result 2024: राष्ट्रीय सामान्य प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, रैंक के अनुसार मिलेगा 4 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से नेशनल कॉमन एंट्रेस टेस्ट (NCET) 2024 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। नतीजे जारी होने के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Sat, 10 Aug 2024 10:40 AM (IST)
Hero Image
NCET Result 2024: एनसीईटी 2024 रिजल्ट यहां से करें चेक।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय सामान्य प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 13 भाषाओं में 10 जुलाई को किया गया था। परीक्षा संपन्न होने के बाद अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ncet.samarth.ac.in पर जारी किया गया है जहां से आप लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी नतीजों की जांच कर सकते हैं।

इन स्टेप्स से डाउनलोड करें स्कोर कार्ड

एनटीए एनसीईटी रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ncet.samarth.ac.in पर विजिट करें और यहां पर लॉग इन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट करना होगा। अब आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा। आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं।

फाइनल उत्तर कुंजी भी हुई जारी

एनटीए की ओर से रिजल्ट जारी होने के साथ ही फाइनल आंसर की भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी गई है। सभी अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे अंतिम उत्तर कुंजी पर किसी भी प्रकार से आपत्ति दर्ज नहीं कर सकते हैं, फाइनल आंसर की अंतिम एवं सर्वमान्य है।

इस परीक्षा में प्राप्त रैंक के अनुसार अभ्यर्थी देशभर के आईआईटी, एनआईटी सहित केंद्रीय/ राज्य विश्वविद्यालय/ संस्थान आरआईई और सरकारी कॉलेज में 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) में दाखिला प्राप्त कर सकेंगे। एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Career Option after 12th Arts: आर्ट्स से 12वीं हैं उत्तीर्ण तो ऑप्शन की भरमार, इन क्षेत्रों में कर सकते हैं भविष्य का निर्माण