Move to Jagran APP

CBSE ने डमी दाखिलों पर कसा शिकंजा, 21 स्कूलों की मान्‍यता रद; 6 का घटाया दर्जा, यहां पढ़ने वाले छात्रों का क्‍या होगा?

CBSE Cancels Affiliation of 21 Schools for Dummy Admissions केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सख्‍ती बरतना शुरू कर दिया है। डमी दाखिला करने वाले देश के दो दर्जन से ज्‍यादा स्कूलों पर कार्रवाई की है। 21 स्कूलों की संबद्धता छीन ली है तो रद्द कर दी है और छह स्‍कूलों का दर्जा घटाया। जिन स्‍कूलों पर कार्रवाई हुई है वे राजधानी दिल्‍ली और राजस्‍थान के हैं।

By Jagran News Edited By: Deepti Mishra Updated: Thu, 07 Nov 2024 08:10 AM (IST)
Hero Image
CBSE ने देशभर के 21 स्कूलों की मान्यता रद की।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने छात्रों का डमी दाखिला करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की है। इसके तहत 21 स्कूलों की संबद्धता छीन ली है, जिनमें 16 स्कूल दिल्ली और पांच राजस्थान के हैं।

दिल्ली के छह वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों का दर्जा घटाकर माध्यमिक किया गया है। जिन स्कूलों की संबद्धता वापस ली गई है, उनमें पढ़ने वाले छात्र अपना वर्तमान सत्र पूरा कर सकेंगे। अगले सत्र से स्कूलों पर कार्रवाई लागू होगी।

क्‍या था मामला, क्‍यों की गई कार्रवाई?

यह कदम सितंबर में राजस्थान और दिल्ली के विद्यालयों में किए गए औचक निरीक्षण के बाद उठाया गया है, जिसमें कई खामियां पाई गई थीं।

सीबीएसई के मुताबिक, कार्रवाई के दायरे में आए स्कूलों में नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थी बड़ी संख्या में अनुपस्थित थे। अभ्यर्थियों और अभिलेखों का रखरखाव भी ठीक नहीं था।

स्कूलों की संबद्धता और परीक्षा उपनियमों के अनुसार, छात्रों की नियमित उपस्थिति के मानदंडों की जांच के लिए सितंबर में राजस्थान और दिल्ली में स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया था। सीबीएसई के सचिव ने बताया कि सभी 27 डमी स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 30 दिन में जवाब मांगा गया है।

दिल्‍ली के किन स्कूलों पर हुई कार्रवाई?

  1. खेमा देवी पब्लिक स्कूल, नरेला
  2. द विवेकानंद स्कूल, नरेला
  3. संत ज्ञानेश्वर मॉडल स्कूल, अलीपुर
  4. पीडी मॉडल सेकेंडरी स्कूल, सुलतानपुरी रोड
  5. सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, खंजवाल, उत्तर पश्चिम दिल्ली
  6. राहुल पब्लिक स्कूल, राजीव नगर एक्सटेंशन
  7. भारती विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल, चंद्र विहार, पश्चिम दिल्ली
  8. यूएसएम पब्लिक सेकेंडरी स्कूल, नांगलोई
  9. एसजीएन प​ब्लिक स्कूल, नांगलोई
  10. एमडी मेमोरियल प​ब्लिक स्कूल, नांगलोई
  11. आरडी इंटरनेशनल स्कूल, बपरोला
  12. हीरालाल पब्लिक स्कूल, मदनपुर
  13. बीआर इंटरनेशनल स्कूल, मुंगेशपुर
  14. हंसराज मॉडल स्कूल, रोहिणी सेक्टर 21
  15. केआरडी इंटरनेशनल स्कूल, धंसा रोड
  16. एमआर भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मुंडका

राजस्थान के इन स्कूलों पर कसा गया शिकंजा

  • विद्या भारती पब्लिक स्कूल, सीकर
  • प्रिंस उच्च माध्यमिक विद्यालय , सीकर
  • शिव ज्योति कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोटा
  • एलबीएस प​ब्लिक स्कूल, कोटा
  • लॉर्ड बुद्धा प​ब्लिक स्कूल, कोटा
सीबीएसई की ओर से कहा गया कि डमी या बिना-उपस्थित दाखिलों का चलन स्कूली शिक्षा के मूल उद्देश्य के विपरीत है। इससे छात्रों के सामान्‍य विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इस मुद्दे के समाधान के लिए हम डमी स्कूलों के प्रसार को रोकने के लिए निर्णायक कदम उठा रहे हैं। सभी संबद्ध संस्थानों को स्पष्ट संदेश दे रहे हैं कि वे डमी या बिना-उपस्थित दाखिले स्वीकार करने के प्रलोभन से बचें, नहीं तो उन पर कार्रवाई होगी।