Delhi Schools Closed: भारी बारिश के चलते दिल्ली के सभी स्कूल आज रहेंगे बंद, DoE ने जारी किया सर्कुलर, ऑनलाइन लगेंगी कक्षाएं
राष्ट्रीय राजधानी तथा आसपास के क्षेत्रों में बुधवार 31 जुलाई की शाम से रूक-रूककर हो रही भारी बारिश तथा इसके चलते विभिन्न इलाकों जलभराव के चलते यह फैसला दिल्ली सरकार द्वारा स्कूलों को 1 अगस्त को बंद (Delhi Schools Closed) रखने का निर्णय लिया गया है। इस सम्बन्ध में आधिकारिक तौर पर सर्कुलर बुधवार की देर रात जारी किया गया।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के सभी सरकारी, ऐडेड और प्राइवेट स्कूल आज यानी बृहस्पतिवार, 1 अगस्त 2024 को बंद रहेंगे। राष्ट्रीय राजधानी तथा आसपास के क्षेत्रों में बुधवार, 31 जुलाई की शाम से रूक-रूककर हो रही भारी बारिश तथा इसके चलते विभिन्न इलाकों जलभराव के चलते यह फैसला दिल्ली सरकार द्वारा बुधवार की देर रात लिया गया।
इस सम्बन्ध आधिकारिक तौर पर सर्कुलर दिल्ली शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी किया गया, जिसके मुताबिक 31 जुलाई को हुई बारिश और फिर 1 अगस्त के लिए मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमानों को देखते हुए सभी शासकीय, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों को 1 अगस्त को बंद रखे जाएंगे। निदेशालय द्वारा साथ ही सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए कि वे सभी टीचिंग व नॉन-टीचिंग स्टाफ, स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को SMS या ईमेल या फोन कॉल या अन्य माध्यमों से सूचित करें।
Delhi Schools Closed: लगेंगी ऑनलाइन कक्षाएं
दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी सर्कुलर को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी के सभी स्कूल बंद रखे गए हैं। हालांकि, कई निजी स्कूलों द्वारा इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित किए जाने की भी जानकारी साझा की गई है। इस क्रम में स्कूलों द्वारा विभिन्न कक्षाओं के स्टूडेंट्स-पैरेंट्स के लिए बनाए गए व्हाट्सऐप्प ग्रुप के माध्यम से ऑनलाइन क्लासेस को लेकर सूचना जारी की गई है।
यह भी पढ़ें - Delhi Rain: तेज बारिश के कारण आज बंद रहेंगे सभी स्कूल, तीन घंटे में डूबी राजधानी; वर्षा का रेड अलर्ट जारी
Delhi Schools Closed: क्या इस हफ्ते खुलेंगे स्कूल?
दूसरी तरफ, मौसम विभाग द्वारा अगस्त के पहले सप्ताह में 5 अगस्त तक भारी बारिश का संभावना जताई गई है। ऐसे में दिल्ली के स्कूलों को शुक्रवार, 2 अगस्त और शनिवार, 3 अगस्त को भी बंद रखा जाएगा। इस सम्बन्ध में दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा कोई भी जानकारी फिलहाल साझा नहीं की गई है। ऐसे में स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को अपने सम्बन्धित स्कूल जारी की जाने वाली सूचनाओं का ध्यान रखना चाहिए।