Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

DU PG Session 2023-24: डीयू पीजी क्लासेस 1 सितंबर से शुरू, सेमेस्टर 1 व 3 एग्जाम 30 दिसंबर से, देखें Calendar

DU PG Session 2023-24 Calendar दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा सोमवार 10 जुलाई 2023 को जारी डीयू पीजी एकेडमिक कैलेंडर 2023-24 के अनुसार इस साल पीजी कोर्सेस के सेमेस्टर 1 और सेमेस्टर 3 के स्टूडेंट्स के लिए क्लासेस का आयोजन 1 सितंबर (शुक्रवार) से किया जाएगा। कक्षाओं की समाप्ति परीक्षाओं की तैयारी के लिए छुटियां और इसी दौरान प्रैक्टिकल एग्जाम का आयोजन 22 से 29 दिसंबर तक किया जाएगा।

By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Tue, 11 Jul 2023 08:43 AM (IST)
Hero Image
DU PG Session 2023-24 Calendar: जानें डीयू के Colleges में पीजी क्लासेस, एग्जाम और सेमेस्टर ब्रेक की Dates।

DU PG Session 2023-24 Calendar: डीयू के विभिन्न कॉलेजों में पीजी कोर्सेस में इस साल दाखिला लेने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। दिल्ली विश्वविद्यालय ने विभिन्न कॉलेजों में संचालित होने वाले पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए इस साल एकेडेमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय द्वारा सोमवार, 10 जुलाई 2023 को जारी डीयू पीजी एकेडमिक कैलेंडर 2023-24 के अनुसार, इस साल पीजी कोर्सेस के सेमेस्टर 1 और सेमेस्टर 3 के स्टूडेंट्स के लिए क्लासेस का आयोजन 1 सितंबर (शुक्रवार) से किया जाएगा। वहीं, सेमेस्टर 2 और सेमेस्टर 4 के स्टूडेंट्स के लिए क्लासेस 15 जनवरी 2024 से शुरू होंगी।

DU PG Session 2023-24: डीयू पीजी सेमेस्टर 1 व 3 एग्जाम 30 दिसंबर से

दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा जारी डीयू पीजी (सेमेस्टर 1, 2, 3, और 4) एकेडेमिक कैलेंडर 2023-24 के अनुसार विषम सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के लिए कक्षाओं की समाप्ति, परीक्षाओं की तैयारी के लिए छुटियां और इसी दौरान प्रैक्टिकल एग्जाम का आयोजन 22 से 29 दिसंबर तक किया जाएगा। इसके बाद इन स्टूडेंट्स के लिए थ्योरी एग्जाम 30 दिसंबर से आयोजित किया जाएगा और 14 जनवरी 204 को ब्रेक दिया गया है।

दूसरी तरफ, दिल्ली विश्वविद्यालय के वार्षिक सत्रीय कार्यक्रम 2023-24 के मुताबिक सेमेस्टर 2 और 4 के स्टूडेंट्स के लिए मिड-सेमेस्टर ब्रेक 34 से 31 मार्च तक दिया जाएगा। इसी दौरान होली की छुट्टी के लिए 25 मार्च की तारीख निर्धारित की गई है। इसके बाद, कक्षाओं की समाप्ति, परीक्षाओं की तैयारी के लिए छुटियां और इसी दौरान प्रैक्टिकल एग्जाम का आयोजन 12 से 19 मई 2024 तक किया जाएगा। इसके बाद थ्योरी एग्जाम 20 मई से होंगे। डीयू ने समर वेकेशन के लिए 2 जून से 21 जुलाई 2024 तक की अवधि निर्धारित की है।

DU PG Admission 2023: डीयू पीजी दाखिले पर क्या है अपडेट?

देश भर के केंद्रीय वि अन्य विश्वविद्यालयों, जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय भी शामिल हैं, के विभिन्न पीजी कोर्सेस में दाखिला राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा हाल ही में संपन्न किए गए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG) में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को जारी किए जाने वाले एनटीए स्कोर के अनुसार दिया जाएगा। एजेंसी ने सीयूईटी पीजी 2023 के आखिरी चरण का आयोजन 30 जून तक किया। इसके बाद इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित उम्मीदवार प्रोविजिनल आंसर-की का इंतजार कर रहे हैं। एनटीए द्वारा आंसर-की जारी किए जाने के साथ ही इन पर उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इन आपत्तियों की समीक्षा बाद फाइनल आंसर-की और नतीजों की घोषणा की जाएगी, जिसके अंतर्गत उम्मीदवारों को एनटीए स्कोर जारी कर दिए जाएंगे। माना जा रहा है कि जुलाई के आखिर तक स्कोर जारी किए जाने के बाद डीयू पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में दाखिले की प्रक्रिया अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती है और इसे अगस्त में ही पूरा करने के बाद 1 सितंबर 2023 से क्लासेस आयोजित की जाएंगी।