Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

DU UG Admission 2023: अब 26 जुलाई तक करें डीयू स्नातक दाखिले के लिए CSAS पोर्टल पर Phase 2 रजिस्ट्रेशन

DU UG Admission 2023 सीएसएएस पोर्टल पर फेज 2 रजिस्ट्रेशन की शुरूआत सीयूईटी यूजी 2023 के नतीजों की घोषणा 17 जुलाई को होने के बाद शुरू की गई। विश्वविद्यालय द्वारा इसी अवधि तक फेज 1 रजिस्ट्रेशन का भी मौका दिया गया है यानी डीयू यूजी एडमिशन 2023 के लिए स्टूडेंट्स फेज 1 और फेज 2 दोनों ही चरणों के लिए अब पंजीकरण 26 जुलाई तक कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Tue, 25 Jul 2023 07:30 AM (IST)
Hero Image
DU UG Admission 2023: फेज 2 रजिस्ट्रेशन के लिए CSAS पोर्टल, ugadmission.uod.ac.in पर विजिट करें।

 DU UG Admission 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय के अंडर-ग्रेजुएट (BA, BSc, BCom, etc) कोर्सेस में दाखिले के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए डीयू द्वारा लांच किए गए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) पोर्टल, ugadmission.uod.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस पोर्टल पर फेज 2 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 26 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी गई है। इससे पहले सोमवार, 24 जुलाई को आखिरी तारीख थी। ऐसे जिन छात्र-छात्राओं ने अभी तक पंजीकरण नहीं किया है, वे अपना पंजीकरण कर सकते हैं। फेज 2 रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत स्टूडेंट्स को अपना NTA CUET 2023 स्कोर को पोर्टल पर भरते हुए कॉलेज और कोर्स के लिए ऑप्शन भरने होंगे।

बता दें कि सीएसएएस पोर्टल पर फेज 2 रजिस्ट्रेशन की शुरूआत सीयूईटी यूजी 2023 के नतीजों की घोषणा 17 जुलाई को होने के बाद शुरू की गई। हालांकि, विश्वविद्यालय द्वारा इसी समय तक उम्मीदवारों को फेज 1 रजिस्ट्रेशन का भी मौका दिया गया है, यानी डीयू यूजी एडमिशन 2023 के लिए स्टूडेंट्स फेज 1 और फेज 2 दोनों ही चरणों के लिए आज शाम 5 बजे से पहले पंजीकरण कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - DU PG Session 2023-24: डीयू पीजी क्लासेस 1 सितंबर से शुरू, सेमेस्टर 1 व 3 एग्जाम 30 दिसंबर से, देखें Calendar

दिल्ली विश्वविद्यालय के 68 संघटक कॉलेजों में संचालित होने वाले 78 अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेस और 68 बीए कोर्सेस में एडमिशन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी 2023) में प्रदर्शन के आधार पर जारी NTA स्कोर के आधार पर किया जाना है। डीयू ने स्कोर जारी होने से पहले ही सीएसएएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन दो चरणों में लेने के लिए 15 जून से शुरू कर दी थी।

यह भी पढ़ें - DU Admissions 2023: मनचाहा कॉलेज चाहिए तो न करें ये गलती वरना पसंद के कैंपस में एडमिशन मिलना होगा मुश्किल