Move to Jagran APP

DU UG Admission 2024: आज आएगी दिल्ली विश्वविद्यालय स्नातक दाखिले की पहली लिस्ट, 21 अगस्त तक भरनी होगी फीस

जिन छात्र-छात्राओं ने दिल्ली विश्वविद्यालय में इस साल स्नातक दाखिले (DU UG Admission 2024) के लिए पहले और दूसरे चरण का पंजीकरण किया है वे पहली आवंटन सूची (DU CSAS First Allocation List) में अपनी आवंटित सीटों की जानकारी लेने के लिए सम्बन्धित पोर्टल ugadmission.uod.ac.in पर विजिट करें। स्टूडेंट्स को पहली आवंटन सूची में से आवंटित सीट को 18 अगस्त तक एक्सेप्ट करना होगा।

By Rishi Sonwal Edited By: Rishi Sonwal Updated: Fri, 16 Aug 2024 09:33 AM (IST)
Hero Image
DU UG Admission 2024: डीयू ने फीस भरने की आखिरी तारीख 21 अगस्त (शाम 4.59 बजे तक) निर्धारित की है।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूजी अंडरग्रेजुएट एडमिशन के लिए फेज 1 और फेज 2 रजिस्ट्रेशन किए स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर। दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के सभी घटक कालेजों में संचालित होने वाले स विभिन्न स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में वर्ष 2024-25 के लिए विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा यूजी (CUET UG) 2024 के आधार पर दाखिले की प्रक्रिया के अंतर्गत कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) की पहली आवंटन सूची (First Allocation List) आज यानी शुक्रवार, 16 अगस्त को जारी की जाएगी। विश्वविद्यालय द्वारा जारी दाखिला कार्यक्रम (Admission Schedule) के मुताबिक पहली सूची शाम 5 बजे जारी की जाएगी।

DU UG Admission 2024: ऐसे देखें आवंटन सूची

ऐसे में जिन छात्र-छात्राओं ने दिल्ली विश्वविद्यालय में इस साल स्नातक दाखिले के लिए पहले और दूसरे चरण का पंजीकरण किया है, वे पहली आवंटन सूची (DU CSAS First Allocation List) में अपनी आवंटित सीटों की जानकारी लेने के लिए सम्बन्धित पोर्टल, ugadmission.uod.ac.in पर विजिट करें। इसके बाद स्टूडेंट्स को अपने CUET UG 2024 अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपनी आवंटित सीटों की सूची देख सकेंगे।

DU CSAS First Allocation List Link

DU UG Admission 2024: 21 अगस्त तक भरनी होगी फीस

स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार उन्हें पहली आवंटन सूची (DU CSAS First Allocation List) में से आवंटित सीट को एक्सेप्ट करना होगा, जिसके लिए 18 अगस्त की शाम 4.59 बजे तक का समय दिया गया है। इसके बाद सम्बन्धित कॉलेज द्वारा स्टूडेंट्स से कन्फर्म हुई सीट को वेरिफाई और अप्रूव किया जाएगा। अंत में, स्टूडेंट्स सम्बन्धित कोर्स के लिए निर्धारित फीस को ऑनलाइन माध्यमों से भरना होगा। डीयू ने फीस भरने की आखिरी तारीख 21 अगस्त (शाम 4.59 बजे तक) निर्धारित की है।

यह भी पढ़ें - DU UG Admission 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय स्नातक दाखिले के लिए CSAS पोर्टल पर 7 अगस्त तक भर सकते हैं पसंद की सीट