DU UG Admission 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय स्नातक दाखिले के लिए CSAS पोर्टल पर 7 अगस्त तक भर सकते हैं पसंद की सीट
DU के CSAS पोर्टल पर फेज 2 रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत अपनी पसंद के कोर्स और कॉलेज का चयन करना होगा। च्वाइस फिलिंग के बाद CSAS पोर्टल द्वारा ऑटो-लॉक 9 अगस्त की शाम 5 बजे हो जाएगा। इसके बाद सिम्यूलेटेड रैंक 11 अगस्त को प्रदर्शित की जाएगी जिसे देखते हुए स्टूडेंट्स अपनी (DU UG Admission 2024) च्वाइस में बदलाव 11 और 12 अगस्त को कर सकेंगे।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। DU UG एडमिशन 2024 के अंतर्गत CSAS पोर्टल पर फेज 1 रजिस्ट्रेशन कर चुके स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। दिल्ली विश्वविद्यालय ने सभी घटक महाविद्यालयों में वर्ष 2024-25 के लिए विभिन्न स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) पोर्टल पर दूसरे चरण के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक छात्र-छात्राएं 4 अगस्त तक अपना फेज 2 रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
DU UG Admission 2024: फेज 2 में भरनी होगी पसंद का कॉलेज और कोर्स
स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें DU के CSAS पोर्टल, ugadmission.uod.ac.in पर फेज 2 रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत अपनी पसंद के कोर्स और कॉलेज का चयन करना होगा। छात्र-छात्राएं निर्धारित संख्या में विकल्पों का चुनाव कर सकेंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को CSAS पोर्टल पर विजिट करने के बाद अपने CUET UG 2024 के अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन के बाद स्टूडेंट्स अपने पसंद के कोर्स और कॉलेज की च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे। DU द्वारा स्टूडेंट्स को च्वाइस फिलिंग के लिए 7 अगस्त की शाम 4.59 बजे तक का समय दिया गया है।
DU UG CSAS 2024 पोर्टल लिंक
यह भी पढ़ें - CUET UG नतीजों के बाद स्टूडेंट्स अब DU CSAS पोर्टल पर कर सकते हैं पसंद के कोर्स और कॉलेज की च्वाइस फिलिंग
DU UG Admission 2024: 16 अगस्त को आएगी पहली लिस्ट
स्टूडेंट्स द्वारा च्वाइस फिलिंग के बाद CSAS पोर्टल द्वारा ऑटो-लॉक 9 अगस्त की शाम 5 बजे हो जाएगा। इसके बाद सिम्यूलेटेड रैंक 11 अगस्त को प्रदर्शित की जाएगी, जिसे देखते हुए स्टूडेंट्स अपनी च्वाइस में बदलाव 11 और 12 अगस्त को कर सकेंगे। इसके बाद 16 अगस्त की शाम 5 बजे दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा पहली आवंटन सूची (CSAS Allocation List) जारी की जाएगी। इस सूची के अनुसार स्टूडेंट्स अपनी सीट को 18 अगस्त की शाम 4.59 बजे तक स्वीकार करना होगा।
यह भी पढ़ें - डीयू समेत अन्य विश्वविद्यालयों में अगस्त के अंत में शुरू हो जाएंगी कक्षाएं, एडमिशन को लेकर भी पढ़ें ताजा अपडेट