SSC Delhi Police Recruitment: दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया
SSC Delhi Police Head Constable Recruitment 2022 दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पदों के लिए आवेदन 17 मई से शुरू हो गए हैं। मान्यता प्राप्त बोर्ड 12वीं किए अधिकतम 25 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। चयन प्रक्रिया में सीबीटी पीईटी कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट शामिल होंगे।
By Rishi SonwalEdited By: Updated: Wed, 18 May 2022 08:05 AM (IST)
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। SSC Delhi Police Head Constable Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 17 मई 2022 को जारी कर दी गई है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही साथ आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, जो कि 16 जून 2022 तक चलेगी। ऐसे में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर पहले पंजीकरण और फिर आवंटित पंजीकरण संख्या व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 100 रुपये का आवेदन शुल्क भरना। उम्मीदवार इस शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें - Delhi Police HC Notification 2022: दिल्ली पुलिस में 835 हेड कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, आवेदन शुरूSSC Delhi Police Head Constable Eligibility Criteria: दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल के लिए जानें योग्यता
हालांकि, कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता समेत की विस्तृत अधिसूचना अभी जारी नहीं की गई है, लेकिन पूर्व के वर्षों में जारी अधिसूचनाओं के मुताबिक आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु एसएससी द्वारा घोषित कट-ऑफ डेट को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, विभिन्न आरक्षित वर्गों जैसे – एससी, एसटी, ओबीसी, आदि को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी।
यह भी पढ़ें - Delhi Police Head Constable Recruitment 2022: दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए नोटिस जारी, आवेदन 17 मई से
SSC Delhi Police Head Constable Selection Process: दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल के लिए चयन प्रक्रिया
दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया एसएससी द्वारा जारी होने वाले नोटिफिकेशन में दी जाएगी। पहले के वर्षों में जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी), कंप्यूटर पर टाइपिंग टेस्ट और कंप्यूटर (फॉर्मेटिंग टेस्ट) के चरण शामिल होंगे। पहले चरण, सीबीटी में जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल इंटेलीजेंस, अंग्रेजी भाषा और कंप्यूटर फंडामेंट्ल्स विषयों से कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होती है।