Move to Jagran APP

NCVT MIS ITI Result 2024 OUT: एमआईएस आईटीआई 1st और 2nd ईयर का रिजल्ट हुआ घोषित, ncvtmis.gov.in पर चेक करें परिणाम

एनसीवीटी एमआईएस रिजल्ट (NCVT MIS ITI Result 2024) आज यानी 16 सितंबर 2024 को घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी रिजल्ट जारी होने के बाद अब ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके परिणाम की जांच कर सकते हैं। प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 1 से 6 अगस्त तक एवं थ्योरी परीक्षाओं का आयोजन 7 से 27 अगस्त तक किया गया था।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Mon, 16 Sep 2024 01:30 PM (IST)
Hero Image
NCVT MIS ITI Result 2024 यहां से करें चेक।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एनसीवीटी मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम (MIS) की ओर से आईटीआई मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम (MIS) प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 1 अगस्त से लेकर 6 अगस्त 2024 तक एवं थ्योरी एग्जाम 7 अगस्त से 27 अगस्त 2024 तक किया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद अब 1st और 2nd ईयर कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (CBT) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। नतीजे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर घोषित किये गए हैं। परीक्षार्थी तुरंत ही अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं।

NCVT MIS ITI Result 2024: रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स

एमआईएस आईटीआई रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर ITI पर क्लिक करें। ड्रॉपडाउन में एनसीवीटी आईटीआई रिजल्ट लिंक एक्टिव होगा उस पर क्लिक करके करें। अब एक नए पेज पर आपको पहले रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स को Exam System एवं Please Select Annual में जानकारी को क्लिक करके सर्च बटन पर क्लिक करना होगा। रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप अपनी मार्कशीट डाउनलोड करने के साथ ही प्रिंटआउट भी निकाल सकेंगे।

अभ्यर्थी अपने स्कोर कार्ड को डाउनलोड करके उसमें अपनी पर्सनल डिटेल सहित अन्य जानकारी चेक कर सकते हैं। एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- ITBP Driver Recruitment 2024: आईटीबीपी ने कॉन्स्टेबल ड्राइवर के 545 रिक्त पदों पर निकाली भर्ती, इस डेट से शुरू होंगे आवेदन