NEET 2019 : आज से कर सकते हैं आवेदन फॉर्म में करेक्शन, सुधार करने की ये है अंतिम तिथि
NEET 2019 Application Correction, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आधिकारिक वेबसाइट पर सुधार विंडो खोल दी है। जिन छात्रों को अपने आवेदन पत्र में कोई गलती कि है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उसे सुधार सकते हैं।
By Arti YadavEdited By: Updated: Mon, 14 Jan 2019 01:24 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज नीट (NEET 2019) की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर सुधार विंडो खोल दी है। जिन छात्रों को अपने आवेदन पत्र में कोई गलती कि है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उसे सुधार सकते हैं। छात्र आवेदन फॉर्म को चेक भी कर सकते हैं। इस सुविधा का उपयोग करके 31 जनवरी, 2019 तक किया जा सकता है। एनटीए ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'वेबसाइटों पर आवेदन फॉर्म का सुधार 14 जनवरी से 31 जनवरी, 2019 तक किया जा सकता है।' उन्होंने कहा, 'अंतिम तिथि के बाद किसी भी परिस्थिति में कोई सुधार नहीं किया जा सकेगा।'
जिन छात्रों ने आवेदन किया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपने नाम, पिता के नाम और दी गई अन्य व्यक्तिगत जानकारी को अवश्य ध्यान से पढ़ लें। पर्सनल डिटेल्स में अगर कोई गलती होती है, तो एडमिशन में परेशानी हो सकती है। किसी भी गलती के लिए अपलोड की गई तस्वीर की जांच करें। गलती के मामले में छात्रों को फोटो अपलोड करनी है। हस्ताक्षर के मामले में भी ऐसा है। बता दें कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (UG) क्लियर करने से अभ्यर्थी एमबीबीएस, बीडीएस, बीयूएमएस, बीएएमएस, बीएचएमएस और अन्य मेडिकल और पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे।
जानिए कैसे करें आवेदन फॉर्म में सुधार
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
- अपने आवेदन पत्र में आवश्यक सुधार को पूरा करने के लिए अनुदेश का पालन करें।