NEET 2023 Exam: मेडिकल कॉलेजों में लेना है दाखिला तो पढ़ें कब से शुरू होंगे नीट यूजी रजिस्ट्रेशन
NEET 2023 Exam इस संबंध में एनटीए ने कोई आधिकारिक सूचना तो रिलीज नहीं की है लेकिन एंट्रेंस टेस्ट की डेट मई के पहले सप्ताह में 07 तारीख 2023 को निर्धारित है तो ऐसे में जल्द ही परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द शुरू होने की संभावना है।
By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Tue, 31 Jan 2023 09:52 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क। NEET 2023 Exam: मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अहम सूचना है। नीट यूजी परीक्षा 2023 के लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2023) परीक्षा के लिए अब किसी भी वक्त ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हालांकि इस संबंध में एनटीए ने कोई आधिकारिक सूचना तो रिलीज नहीं की है लेकिन एंट्रेंस टेस्ट की डेट मई के पहले सप्ताह में 07 तारीख, 2023 को निर्धारित है तो ऐसे में जल्द ही परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द शुरू होने की संभावना है। एक बार रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर NEET UG परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे।
ये मांगी गई है योग्यता नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 12वीं की परीक्षा जीव विज्ञान, भौतिकी और केमिस्ट्री के साथ उत्तीर्ण करनी चाहिए।
13 भाषाओं में आयोजित होगी परीक्षा NEET UG 2023 परीक्षा 7 मई, 2023 को आयोजित की जाएगी। NTA के अनुसार, यह एंट्रेंस एग्जाम 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी। इनमें- अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, मलयालम, कन्नड़, मराठी, उड़िया, तमिल, तेलुगु, उर्दू और पंजाबी शामिल हैं।
NEET UG Exam 2023: नीट यूजी 2023 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए फॉलो करें ये 5 स्टेप्स
नीट यूजी परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक NEET UG 2023 पर क्लिक करना होगा। अब लॉग इन क्रेडेंशियल क्रिएट करें और फिर लॉग इन करें। आवेदन पत्र भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। इमेज अपलोड करें। फीस का भुगतान करें। फिर एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
ये हैं पिछले साल के टॉपर नीट यूजी परीक्षा में पिछले साल यानी कि 2022 में हरियाणा की तनिष्का ने 720 में से 715 अंक प्राप्त करके AIR 1 हासिल किया। तनिष्का के अलावा, 3 और उम्मीदवारों ने 720 में से 715 अंक प्राप्त किए थे और उन्हें भी टॉप 5 में रखा गया था। वहीं, परिणाम सिंतबर में जारी किए गए थे।