NEET 2024 Counselling: जल्द शुरू हो सकती है नीट यूजी काउंसिलिंग, ये रही सभी स्टेट्स की ऑफिशियल वेबसाइट की डिटेल
नीट यूजी एग्जाम के माध्यम से मेडिकल प्रोग्राम्स में प्रवेश दिया जाता है। प्रवेश अखिल भारतीय कोटा (AIQ) के तहत और राज्य कोटा के तहत प्रदान किया जाता है। जो भी अभ्यर्थी अपनी सीट ऑल इंडिया कोटा में सेक्योर नहीं कर पाए हैं वे राज्य कोटा के तहत प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। अभ्यर्थी स्टेट्स के अनुसार काउंसिलिंग के लिए सभी वेबसाइट्स की जानकारी यहां से चेक कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मेडिकल कॉउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया 6 जुलाई 2024 से शुरू होनी थी लेकिन यह अपने तय समय पर स्टार्ट नहीं हो सकी। अनुमान है कि जल्द ही नीट यूजी के लिए काउंसलिंग प्रॉसेस जल्द ही शुरू होगी। उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि काउंसिलिंग दो तरह से आयोजित की जाती है।
कैसे मिलेगा प्रवेश
मेडिकल, डेंटल और आयुष स्नातक कोर्सेस (MBBS, BDS, BHMS, BAMS, BYMS, BUMS, आदि) में अखिल भारतीय कोटा (AIQ) के तहत 15% सीटों पर और दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू), बीएचयू और एएमयू सहित डीम्ड विश्वविद्यालयों/ केंद्रीय विश्वविद्यालयों/ ईएसआईसी, एएफएमसी की सभी सीटों पर प्रवेश के लिए काउंसिलिंग का आयोजन अखिल भारतीय कोटा (AIQ) के तहत किया जाता है। इसके अलावा अन्य सभी बची हुई 85 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश राज्य कोटा के तहत प्रदान किया जाता है। स्टेट्स कोटा की सीटों के लिए प्रवेश काउंसिलिंग राज्य परामर्श प्राधिकरणों या समितियों द्वारा संपन्न करवाई जाती है।
काउंसिलिंग के लिए सभी राज्यों की ऑफिशियल वेबसाइट्स
नीट यूजी स्टेट कोटा के लिए सभी राज्य अलग-अलग काउंसिलिंग प्रक्रिया का आयोजन करते हैं। सभी राज्यों की वेबसाइट्स की जानकारी निम्नलिखित है-
- उत्तरखंड: hnbumu.ac.in
- उत्तर प्रदेश: upneet.gov.in
- पश्चिम बंगाल: wbmcc.nic.in
- कर्नाटक: kea.kar.nic.in
- महाराष्ट्र: cetcell.mahacet.org
- मध्य प्रदेश: dme.mponline.gov.in
- मेघालय: meghealth.gov.in
- मणिपुर: manipurhealthdirectorate.mn.gov.in
- नगालैंड: dtenagaland.org.in
- मिजोरम: mc.mizoram.gov.in
- ओडिशा: ojee.nic.in
- पुडुचेरी: centacpuducherry.in
- राजस्थान: Website will be announced soon
- पंजाब: bfuhs.ac.in
- तमिनाडु: tnmedicalselection.net
- त्रिपुरा: dme.tripura.gov.in