Move to Jagran APP

NEET Admit Card 2021: इस समय तक जारी हो सकते हैं NEET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, चेक करें अपडेट

NEET Admit Card 2021 आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना विवरणिका में जानकारी दी गई है कि नीट यूजी परीक्षा से तीन दिन पूर्व एडमिट कार्ड उपलब्ध होंगे। ऐसे में 9 सितंबर को एडमिट कार्ड जारी किए जाने की संभावना है।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Thu, 02 Sep 2021 07:58 AM (IST)
Hero Image
12 सितंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी नीट यूजी परीक्षा
NEET Admit Card 2021: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, यानी नीट परीक्षा (NEET UG 2021) का आयोजन 12 सितंबर, 2021 को किया जाएगा। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा अगले सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। नीट यूजी 2021 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध इनफार्मेशन बुलेटिन में जानकारी दी गई है कि परीक्षा से तीन दिन पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे। ऐसे में, संभावना है कि 9 सितंबर को एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे। नीट 2021 परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार, एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, इसे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट, neet.nta.nic.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद, होमपेज पर दिए गए नीट यूजी 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। यहां कैंडिडेट को अपना लॉगइन क्रेडेंशियल, जैसे- रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड आदि भर कर सबमिट करना होगा। इसके बाद, आपका नीट एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन किया जाएगा। एडमिट कार्ड में दिए गए डिटेल्स को अच्छी तरह से चेक कर लें। आगे इस्तेमाल के लिए इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रखें।

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा 2021 के लिए एग्जाम सिटी (सेंटर सिटी) का लिंक पहले ही जारी कर दिया है। रजिस्टर्ड उम्मीदवार, neet.nta.nic.in पर विजिट करके अपने एग्जाम सिटी को चेक कर सकते हैं। NEET 2021 के लिए परीक्षा शहरों में वे सभी शहर शामिल हैं, जिनमें प्रवेश परीक्षा आयोजित की जानी है। परीक्षा शहर की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सबमिट करना होगा। इसके बाद, उम्मीदवार उन्हें आवंटित किए गए नीट यूजी 2021 परीक्षा शहर को चेक कर सकेंगे।

गौरतलब है कि नीट 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 जुलाई से प्रारंभ की गई थी। सबसे पूर्व में, आवेदन करने की लास्ट डेट 6 अगस्त, 2021 थी, जिसे बढ़ा कर 10 अगस्त, 2021 किया गया था। वहीं, एप्लीकेशन में करेक्शन के लिए 11 अगस्त से 14 अगस्त तक विंडो ओपन किया गया था। एजेंसी ने परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए अभ्यर्थियों को एक और मौका देते हुए 13 अगस्त से 15 अगस्त तक का समय दिया गया था।