Move to Jagran APP

NEET MDS Admit Card 2024: कल जारी होंगे नीट एमडीएस एग्जाम एडमिट कार्ड, सोमवार को होगी परीक्षा

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी एग्जाम एडमिट कार्ड के साथ-साथ कैंडिडेट्स को परीक्षा के दिन एक वैलिड फोटोआईडी भी लेकर आनी होगी। इसके तहत अभ्यर्थी पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड सहित कोई भी डॉक्यूमेंट लेकर आ सकते हैं। वहीं परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी 2024 को होना है। अभ्यर्थी ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Thu, 14 Mar 2024 10:52 AM (IST)
Hero Image
NEET MDS Admit Card 2024: कल जारी होंगे नीट एमडीएस एग्जाम एडमिट कार्ड, सोमवार को होगी परीक्षा (Image-freepik)
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नीट एमडीएस 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ((NBEMS) की ओर से नीट एमडीएस 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कल यानी कि 15 मार्च, 2024 को रिलीज किए जाएंगे। निर्धारित शेड्यूल के अनुसार, हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर रिलीज किए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

(Image-freepik)

NEET MDS Admit Card 2024: 18 मार्च को होगी नीट एमडीएस परीक्षा 

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (National Eligibility Cum Entrance Test for Masters of Dental, NEET-MDS 2024) परीक्षा का आयोजन 18 मार्च, 2024 को होना है। हाल ही में परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो दोबारा से ओपन की गई थी। इसके तहत, कैंडिडेट्स को एग्जाम के लिए आवेदन करने का मौका दिया गया था। इस दौरान, अभ्यर्थियों को करेक्शन का मौका नहीं मिला था। इसलिए अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि में एक बार में ही परीक्षा फॉर्म पूरी तरह से ठीक भरने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे कैंडिडेट्स का एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट न हो।

वहीं, अब कल यानी कि पंद्रह तारीख को परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र रिलीज किए जाएंगे। बता दें कि नीट एमडीएस 2024 के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की डेट 30 जून, 2024 तक बढ़ा दी गई है। बता दें कि इस परीक्षा को स्थगित करने के लिए कैंडिडेट्स लंबे समय से मांग कर रहे थे। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ है। परीक्षा अपने शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएगी। एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।

How to download NEET MDS Admit Card 2024: नीट एमडीएस एडमिट कार्ड ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड नीट एमडीएस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

सबसे पहले प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना होगा। अब NEET MDS 2023 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें। एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें

यह भी पढ़ें: डॉक्टर बनने का देखा है सपना तो जानिए देश के Top Medical Colleges की सूची, एम्स दिल्ली सहित ये नाम हैं शामिल