Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

NEET PG 2023: नीट पीजी परीक्षा नहीं होगी स्थगित, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने लोकसभा में दी जानकारी

NEET PG 2023 स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने लोकसभा में कहा कि हाल ही में इंटर्नशिप कटऑफ की तारीख 11 अगस्त 2023 तक बढ़ा दी है ताकि देश भर में कोई भी छात्र परीक्षा में बैठने के लिए अपात्र न हो।

By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Fri, 10 Feb 2023 03:15 PM (IST)
Hero Image
NEET PG 2023: नीट पीजी परीक्षा स्थगित नहीं की जाएगी।

एजुकेशन डेस्क। NEET PG 2023: नीट पीजी परीक्षा स्थगित नहीं की जाएगी। यह अपने शेड्यूल के अनुसार, 05 मार्च, 2023 को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने यह जानकारी लोकसभा में दी है।

स्वास्थ्य मंत्री ने लोकसभा में कहा कि, हाल ही में इंटर्नशिप कटऑफ की तारीख 11 अगस्त, 2023 तक बढ़ा दी है, ताकि देश भर में कोई भी छात्र परीक्षा में बैठने के लिए अपात्र न हो। इसके अलावा, छात्रों को लगभग पांच महीने पहले सूचित किया गया था कि NEET PG परीक्षा 2023 5 मार्च को आयोजित की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि "कोविड-19 के कारण होने वाली देरी को रोकना महत्वपूर्ण है और इसलिए मैंने छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को सूचित किया है कि परीक्षा को रीशेड्यूल्ड क्यों नहीं किया जा सकता है।

नीट पीजी के लिए हाल ही में खुली विंडो

Considering the future of more than 13,000 MBBS students across 5 States/UTs who were not eligible for #NEET PG 2023 exam due to delayed internship, MoHFW has decided to extend last date of completion of internship for eligibility to 11th Aug 2023.— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) February 7, 2023

नीट पीजी परीक्षा के लिए हाल ही में आवेदन विंडो खुली है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने 9 फरवरी को NEET PG 2023 एप्लीकेशन विंडो को उन उम्मीदवारों के लिए फिर से खोल दी है, जो MBBS इंटर्नशिप कटऑफ डेट संशोधित होने के बाद पात्र हो गए हैं। अब ऐसे में वे उम्मीदवार जो 11 अगस्त तक अपनी इंटर्नशिप पूरी कर लेंगे, वे परीक्षा के लिए 12 फरवरी तक natboard.edu.in या nbe.edu.in पर पंजीकरण करा सकेंगे। बता दें कि नीट पीजी परीक्षा के माध्यम से एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा, पीजी डीएनबी कोर्सेज में दाखिला मिलता है।

यह भी पढ़ें: NEET PG 2023 Registration: नीट पीजी के लिए आज फिर से ओपेन होगी रजिस्ट्रेशन विंडो, MDS के लिए भी आवेदन का मौका

यह भी पढ़ें: NEET PG 2023: नीट पीजी परीक्षा 2023 स्थगित करने के लिए UDFA ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा लेटर