NEET PG 2024 Exam Date: जल्द घोषित होगी नीट पीजी परीक्षा की तारीख, NBEMS जारी करेगा नोटिस
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने NEET PG 2024 परीक्षा को पूर्व घोषित तिथि (NEET PG 2024 Exam Date) 23 जून को आयोजन से मात्र 12 घंटे पहले स्थगित कर दिया था। मंत्रालय द्वारा यह निर्णय देश में प्रतियोगी परीक्षाओं की पवित्रता प्रभावित होने के आरोपों के साथ हो रहे देशव्यापी प्रदर्शनों के मद्देनजर ‘एहतियाती कार्रवाई’ के तौर पर लिया था।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नीट पीजी 2024 परीक्षा तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए अपडेट। देश भर के मेडिकल कॉलेजों में संचालित होने वाले पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेस में दाखिले के लिए आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - पीजी (NEET PG) 2024 की तारीख का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। बोर्ड द्वारा नीट पीजी परीक्षा की तारीख को लेकर अधिसूचना आज यानी सोमवार, 1 जुलाई या कल यानी मंगलवार, 2 जुलाई तक की जानी है।
NEET PG 2024 Exam Date: केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
NEET PG 2024 परीक्षा की तारीख को लेकर जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में साझा की थी। शिक्षा मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि नीट पीजी परीक्षा की संशोधित तिथि की घोषणा सोमवार या मंगलवार तक कर दी जाएगी।यह भी पढ़ें - NEET PG 2024: जल्द होने वाली है नीट पीजी एग्जाम डेट की घोषणा, शिक्षा मंत्री ने साझा की डिटेल
बता दें कि इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने NEET PG 2024 परीक्षा को पूर्व घोषित तिथि 23 जून को आयोजन से मात्र 12 घंटे पहले स्थगित कर दिया था। मंत्रालय द्वारा यह निर्णय देश में प्रतियोगी परीक्षाओं की पवित्रता प्रभावित होने के आरोपों के साथ हो रहे देशव्यापी प्रदर्शनों के मद्देनजर ‘एहतियाती कार्रवाई’ के तौर पर लिया था।यह भी पढ़ें - अब NEET-PG का एंट्रेंस एग्जाम स्थगित, कल होनी थी परीक्षा; जल्द होगा नई तारीख का एलान
NEET PG 2024 Exam Date: NBEMS जारी करेगा नोटिस
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि NEET PG 2024 परीक्षा की तारीख का ऐलान NBEMS द्वारा अधिसूचना जारी करके किया जाएगा। यह अधिसूचना बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट, natboard.edu.in पर प्रकाशित की जाएगी। उम्मीदवार इस वेबसाइट के एग्जामिनेशंस सेक्शन में एक्टिव नीट पीजी लिंक के माध्यम से सम्बन्धित पेज पर जाकर अधिसूचना देख और डाउनलोड कर सकेंगे।