Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

NEET PG 2024: ऑल इंडिया कोटा सीट्स के लिए नीट पीजी स्कोर कार्ड कभी भी हो सकता है जारी, काउंसिलिंग 20 सितंबर से होगी शुरू

अखिल भारतीय 50 प्रतिशत कोटा सीटों की काउंसिलिंग के लिए उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड आज जारी किये जा सकते हैं। जो अभ्यर्थी AIQ 50 फीसदी कोटा सीटों के लिए पात्रता पूरी करेंगे वे काउंसिलिंग में भाग ले सकेंगे। पहले चरण की काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 20 सितंबर से शुरू होकर 26 सितंबर 2024 तक पूर्ण की जाएगी। पहले अलॉटमेंट लिस्ट 30 सितंबर को जारी होगी।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Wed, 11 Sep 2024 09:14 AM (IST)
Hero Image
NEET PG 2024 स्कोर कार्ड आज हो सकता है जारी, काउंसिलिंग शेड्यूल यहां से करें चेक।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - पीजी (NEET PG) 2024 का स्कोर कार्ड कभी भी जारी किया जा सकता है। स्कोर कार्ड जारी होते ही अभ्यर्थी तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर लॉग इन डिटेल दर्ज करके डाउनलोड कर सकेंगे। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी स्कोर कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। यह स्कोर कार्ड ऑल इंडिया कोटा की 50% सीटों पर काउंसिलिंग के जारी किया जायेगा।

इस तरीके से डाउनलोड कर सकेंगे स्कोर कार्ड

नीट पीजी स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्कोर कार्ड के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी मांगी गई डिटेल भरकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। किसी भी उम्मीदवार को स्कोर कार्ड पृथक से नहीं भेजा जायेगा।

काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 20 सितंबर से होंगे शुरू

ऑल इंडिया कोटा की 50 फीसदी सीट्स के लिए काउंसिलिंग 20 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी। काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए 26 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा।

नीट पीजी काउंसिलिंग शेड्यूल

  • पहले चरण के लिए काउंसिलिंग रजिस्ट्रेशन की तिथि: 20 से 26 सितंबर 2024
  • च्वाइस लॉकिंग: 26 सितंबर शाम 4 बजे से रात्रि 11 बजकर 55 मिनट तक
  • सीट आवंटन प्रक्रिया: 27 से 29 सितंबर 2024
  • पहली अलॉटमेंट लिस्ट जारी होने की तिथि: 30 सितंबर 2024
  • आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग: 1 से 8 अक्टूबर 2024

आपको बता दें कि नीट पीजी काउंसिलिंग तीन चरणों में पूर्ण की जाएगी। पहले चरण की काउंसिलिंग समाप्त होने के बाद दूसरे चरण की काउंसिलिंग 14 अक्टूबर से 2 नवंबर एवं तीसरे चरण की काउंसिलिंग 7 नवंबर से 5 दिसंबर 2024 तक पूर्ण की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी हेल्प डेस्क नंबर 011-45593000 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Study Abroad: विदेश में करने जा रहे हैं पढ़ाई तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी आर्थिक समस्या