NEET PG Exam 2024: मेडिकल स्टूडेंट्स दें ध्यान, हो गया नीट पीजी एग्जाम डेट का एलान, 3 मार्च को होगी परीक्षा
NEET PG Exam 2024 नीट यूजी परीक्षा की तारीख घोषित होने के बाद अब पीजी एग्जाम की डेट का एलान भी हो गया है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (National Board of Examinations in Medical Sciences NBEMS) की ओर से जारी सूचना के अनुसार यह परीक्षा अगले 3 मार्च 2023 को प्रस्तावित है। हालांकि फिलहाल यह डेट अस्थायी है।
By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Fri, 10 Nov 2023 09:19 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। NEET PG Exam 2024: साल 2024 में होने वाली नीट पीजी परीक्षा की तारीख घोषित हो गई है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (National Board of Examinations in Medical Sciences, NBEMS) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, यह परीक्षा अगले साल मार्च में 3 तारीख को आयोजित की जाएगी।
इस परीक्षा में शामिल होने की राह देख रहे मेडिकल कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे एनबीईएमएस के ऑफिशियल पोर्टल https://natboard.edu.in/index पर जाकर इससे जुड़ा नोटिस जांच लें। हालांकि, कैंडिडेट्स इस बात को न भूलें कि फिलहाल यह तिथि टेंटेटिव है। इसका मतलब है कि इसमे बदलाव हो सकता है।
एनबीईएमएस की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार नीट पीजी के अलावा, नीट एमडीएस, एफएमजीई और अन्य परीक्षाओं की भी तिथियां जारी कर दी गई हैं। एफएमजीई दिसंबर 2023 और फॉरेन डेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट (बीडीएस) 2023 परीक्षा 20 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, नीट एमडीएस 2024 परीक्षा 9 फरवरी 2024 को एनबीईएमएस डिप्लोमा फाइनल एग्जाम 2024 का आयोजन 13, 14 और 15 जून, 2023 को होगा।
इसके अलावा, डीएनबी-पोस्ट डिप्लोमा सीईटी 2024 19 मई 2024 को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, फॉर्मेटिव असेसमेंट टेस्ट 2023 9 जून 2024 को कंडक्ट कराई जाएगी।
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि पीजी के साथ-साथ अन्य परीक्षाओं की तिथियां भी फिलहाल अस्थायी हैं। इसके चलते संभव है कि इनमे बदलाव हो, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर विजिट करते रहें, जिससे उन्हें सटीक डेट की अपेडट मिल जाए।
NEET UG 2024: मई में होगा नीट यूजी एग्जाम अंडरग्रेजुएट प्रोगाम में दाखिले के लिए नीट यूजी परीक्षा 2024 का आयोजन मई में किया जाएगा। पीजी परीक्षा तिथि से कुछ समय पहले ही यूजी की डेट्स घोषित की गई थीं। इसके तहत, यह एग्जाम मई में कराया जाएगा। यह भी पढ़ें: NBEMS Exam Calendar 2024: इन तारीखों पर होंगी NEET PG, MDS, FMGE और अन्य परीक्षाएं, बोर्ड ने जारी किया कैलेंडर