नीट यूजी काउंसिलिंग तिथि का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को बड़ा झटका, एमसीसी ने जारी किया यह महत्वपूर्ण नोटिस
नेशनल कोटे की काउंसलिंग में देरी होने के बाद देश भर के कुछ प्रदेशों ने राज्य कोटे के तहत एमबीबीएस बीडीएस काउंसलिंग शुरू कर दी है। इनमें राजस्थान तमिलनाडु हिमाचल प्रदेश अरुणाचल प्रदेश कर्नाटक और असम समेत कुछ राज्य शामिल हैं है।
By Nandini DubeyEdited By: Updated: Tue, 21 Dec 2021 12:04 PM (IST)
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। नीट यूजी काउंसिलिंग तिथि का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने ऑल इंडिया कोटे के तहत शुरू होने वाली नीट यूजी 2021 काउंसिलिंग के संबंध में हाल ही में घोषणा की हो कि, यह प्रक्रिया चार चरणों में आयोजित की जाएगी। लेकिन काउंसिलिंग कब से शुरू होगी, इस संबंध में अभी तक कोई जानकारी स्पष्ट नहीं की गई है। MCC ने तिथियों के संबंध में कोई घोषणा नहीं की है। इसकी वजह से उम्मीदवार फिलहाल बेहद परेशान हैं। वहीं नेशनल कोटे की काउंसलिंग में देरी होने के बाद देश भर के कुछ प्रदेशों ने राज्य कोटे के तहत एमबीबीएस, बीडीएस काउंसलिंग शुरू कर दी है। इनमें राजस्थान, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, कर्नाटक और असम समेत कुछ राज्य शामिल हैं है। बता दें कि स्टेट कोटे के तहत 85 सीटों पर दाखिला दिया जाता है।
इन राज्यों ने शुरू की काउंसिलिंग राजस्थान नीट काउंसलिंग 2021 का रजिस्ट्रेशन आज से शुरू होगा। इस संबंध में आवेदन पत्र जमा करने के लिए rajneetug2021.com पर जाएं। इसके अलावा, तमिलनाडु ने भी एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट यूजी काउंसलिंग 2021 शुरू हो गई है। उम्मीदवार 7 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी (KEA) ने UG NEET काउंसलिंग के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार अपने फॉर्म 22 दिसंबर तक kea.kar.nic.in पर जमा कर सकते हैं। वहीं चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (डीएमई) असम ने राज्य कोटे की मेडिकल सीटों के लिए नीट काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। वहीं इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी dme.assam.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। इसके साथ ही पंजाब में स्थित बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज ( Baba Farid University of Health Sciences, BFUHS)) ने पंजाब नीट काउंसलिंग के लिए प्रोविजनल मेरिट लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट bfuhs.ac.in पर रिलीज कर दी है। ऐसे में उम्मीदवार बीएफयूएचएस आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।