Move to Jagran APP

NEET UG 2023: नीट यूजी के लिए करना है अप्लाई तो जानें कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन और क्या होगी फीस

NEET UG 2023 नीट यूजी परीक्षा की तिथि घोषित हो चुकी है। यह परीक्षा मई में 07 तारीख 2023 को आयोजित की जाएगी। एग्जाम देश और विदेश के सेंटर पर आयोजित किया जाएगा। परीक्षा विभिन्न भाषाओं में संचालित की जाएगी।

By Nandini DubeyEdited By: Updated: Tue, 27 Dec 2022 02:01 PM (IST)
Hero Image
नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 07 मई, 2023 को किया जाएगा।
एजुकेशन डेस्क। NEET UG 2023: अगर आप इस साल नीट यूजी परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले हैं तो आपके लिए काम की अपडेट है। नीट यूजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जल्द शुरू हो जाएंगे। संभावना जताई जा रही है कि एनटीए जल्द ही NEET UG के लिए आधिकारिक सूचना जारी कर देगा। इसके बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार  आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। NTA NEET 2023 सूचना बुलेटिन भी जारी करेगा, जिसमें परीक्षा के बारे में महत्वपूर्ण तिथियां और विवरण शामिल होंगे। NEET 2023 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी रिलीज करेगा। 

ये हो सकती है फीस 

पिछले वर्ष के सूचना विवरणिका के अनुसार, नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी के लिए आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के आवेदकों के लिए 1600 रुपये, ईडब्ल्यूएस/ओबीसी आवेदकों के लिए 1500 रुपये और एससी/एसटी/पीएच आवेदकों के लिए 900 रुपये है। हालांकि इस साल शुल्क पिछले साल की भांति ही होगा या फिर इसमें बदलाव होगा। इसकी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन रिलीज होने के बाद ही पता चल पाएगा। 

देश में 500 से ज्यादा शहरो में होगी परीक्षा 

NTA यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से NEET 2023 परीक्षा का आयोजन 543 भारतीय शहरों में होगा। देश के बाहर के 14 शहरों में यह परीक्षा कराई जाएगी। यह एग्जाम पेन और पेपर मोड में संचालित किया जाएगा। 

NEET UG 2023 Application Form: how to apply: नीट यूजी 2023 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद ऐसे करें आवेदन

नीट यूजी 2023 परीक्षा के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद “Register For NEET UG 2023” लिंक पर क्लिक करें। अब पोर्टल पर खुद को पंजीकृत करें और आवेदन पत्र भरें।आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। दस्तावेजों को स्कैन करना होगा। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा करें। नीट यूजी 2023 एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।