Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

NEET UG 2024: नीट यूजी प्रवेश परीक्षा के लिए हुए रिकॉर्ड 25 लाख आवेदन, अभी 16 मार्च तक होंगे रजिस्ट्रेशन

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यूजी 2024 (NEET UG 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 मार्च तक चलनी हैं। इसमें सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों के पंजीकरण की संख्या अभी से 25 लाख हो चुकी है जिसमें आवेदन में 4 दिन और बाकी होने के चलते अभी औरर बढ़ोत्तरी होनी निश्चित है।

By Rishi Sonwal Edited By: Rishi Sonwal Updated: Wed, 13 Mar 2024 10:20 AM (IST)
Hero Image
NEET UG 2024: पिछले 5 वर्षों में लगातार साल दर साल बढ़ी है पंजीकरण की संख्या।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। देश भर के मेडिकल, डेंटल, आयुष और नर्सिंग कॉलेजों में संचालित होने वाले स्नातक स्तरीय कोर्सेस में इस साल दाखिले के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यूजी 2024 (NEET UG 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अब तक एजेंसी को 25 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। यह संख्या इस परीक्षा के आयोजन से अब तक सबसे बड़ी है।

NTA द्वारा हर वर्ष आयोजित की जा रही NEET UG 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए वर्ष 2019 में 15.19 लाख आवेदन के बाद से साल दर साल परीक्षार्थियों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। जहां 2020 में 15.97 लाख पंजीकरण हुए थे, तो वहीं 2021 में 16 लाख, 2022 में 18 लाख और 2023 में 20 लाख से अधिक आवेदन NTA को प्राप्त हुए थे। हांलाकि, इस बार यह संख्या अभी से 25 लाख से अधिक हो चुकी है, जिसके अभी और बढ़ोत्तरी होनी है।

यह भी पढ़ें - NEET UG 2024: विदेश के इन 14 शहरों में होगी नीट यूजी परीक्षा, करेक्शन के दौरान मिलेगा सेंटर बदलने का मौका

NEET UG 2024: अभी 16 मार्च तक होंगे रजिस्ट्रेशन

NEET UG 2024 के लिए NTA को अभी और आवेदन प्राप्त होने की उम्मीद है क्योंकि आवेदन प्रक्रिया अभी 16 मार्च तक चलनी है। ऐसे में उम्मीदवारों के पास आवेदन के लिए अभी 4 और दिनों का समय शेष है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक पंजीकरण नहीं किया है, वे निर्धारित अंतिम तिथि तक अपना अप्लीकेशन सबमिट करेंगे।

यह भी पढ़ें - NEET UG 2024: नीट यूजी रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि एक्सटेंड, अब 16 मार्च तक किया जा सकता है आवेदन

बता दें कि NTA ने NEET UG 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 फरवरी से शुरू की थी और आखिरी तारीख 9 मार्च 2024 निर्धारित थी। हालांकि, एजेंसी ने आखिरी तारीख को ही संशोधन सूचना जारी करते हुए अंतिम तिथि को बढ़ाकर 16 मार्च करने की घोषणा की थी, जिसमें अभी 4 और दिन शेष हैं।