Move to Jagran APP

NEET UG 2024 Topper: मुंबई में बेकरी वर्कर की बेटी ने किया बड़ा कारनामा, पूरे 720 अंकों के साथ हासिल की AIR 1

NEET UG 2024 परीक्षा में महाराष्ट्र से कुल 275457 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था इनमें से 142665 उम्मीदवारों को सफल घोषित किए गया है। इन्हीं में से AIR 1 हासिल करने वाले 7 उम्मीदवारों में से एक अमीना आरिफ (NEET UG 2024 Topper Success Story) मुंबई के जोगेश्वरी की रहने वाली हैं। इनके पिता यहीं पर एक बेकरी में काम करते हैं।

By Rishi Sonwal Edited By: Rishi Sonwal Updated: Thu, 06 Jun 2024 11:32 AM (IST)
Hero Image
NEET UG 2024 Topper Success Story: अमीना आरिफ कड़ीवाला (रोलनंबर 3110110328) ने कड़ी मेहनत से पूरे 720 अंक अर्जित किए।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने मंगलवार, 4 जून को लोक सभा चुनाव के नतीजों के बीच ही अखिल भारतीय स्तर पर पंजीकृत 24 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए आयोजित मेडिकल, डेंटल, आयुष और नर्सिंग स्नातक प्रवेश परीक्षा NEET UG 2024 के नतीजों की भी घोषणा की। इस परीक्षा में सम्मिलित हुए 23 लाख से अधिक उम्मीदवारों में से 13 लाख से अधिक से उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया। सफल उम्मीदवारों में देश भर से कुल 67 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्हें निर्धारित अधिकतम 720 अंकों में से पूरे 720 अंक प्राप्त हुए हैं। इनमें से 7 छात्र-छात्राएं अकेले महाराष्ट्र से हैं। इन्हीं में से एक हैं मुंबई की अमीना आरिफ कड़ीवाला (रोल नंबर 3110110328), जिन्होंने 99.9971285 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ ऑल इंडिया रैंक वन (AIR 1) हासिल की।

यह भी पढ़ें - NEET 2024 Topper: सोशल मीडिया से दूरी और लगातार तैयारी ने दिलाई नागपुर के Subhan Sengupta को AIR 1, दो साल की तैयारी

NEET UG 2024 Topper Success Story: ऐसे की तैयारी

इस बार की NEET UG 2024 परीक्षा में महाराष्ट्र से कुल 2,75,457 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था, इनमें से 1,42,665 उम्मीदवारों को सफल घोषित किए गया है। इन्हीं में से AIR 1 हासिल करने वाली अमीना आरिफ मुंबई के जोगेश्वरी की रहने वाली हैं और इनके पिता यहीं पर एक बेकरी में काम करते हैं।

अपनी सफलता के बारे में अमीना ने कहा कि उनकी NEET परीक्षा में बैठने की कोई योजना नहीं थी, लेकिन लॉकडाउन के दौरान उन्होंने एक अटेम्प्ट दिया था, जिसमें उन्हें अच्छे अंक नहीं मिले थे। इसके बाद उन्होंने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन के अनुसार प्राइवेट ट्यूशन ज्वाइन किया और कड़ी मेहनत के चलते उन्होंने NEET UG 2024 में 720 में से पूरे 720 अंक अर्जित किए।

यह भी पढ़ें - NEET UG 2024 Female Toppers: इन छात्राओं ने हासिल की नीट यूजी में AIR 1, 4-4 राजस्थान, हरियाणा और महाराष्ट्र से

अमीना ने मदनी हाई स्कूल से 10वीं की परीक्षा 93.20 फीसदी अंकों के साथ और विले पार्ले स्थित मीठीबाई कॉलेज से 12वीं 95 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण किया है। NEET UG 2024 के लिए अपनी तैयारियों को लेकर अमीना ने बताया कि वे हर सप्ताह दो प्रैक्टिस सेट हल करती थीं, जिसमें वे 620 से लेकर 700 तक अंक हो जाते थे। इसके चलते उन्हें विश्वास था कि वे परीक्षा में 700 से अधिक अंक प्राप्त कर लेंगी और ऐसा ही हुआ।