NEET UG Admit Card 2024: इस लिंक से करें नीट यूजी एडमिट कार्ड डाउनलोड, इस रविवार होनी है मेडिकल प्रवेश परीक्षा
NTA ने मेडिकल डेंटल आयुष और नर्सिंग बैचलर्स डिग्री कोर्सेस (MBBS BDS BAMS BHMS BYNS BSc Nursing) में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) 2024 यानी नीट यूजी 2024 में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारो के प्रवेश पत्र (NEET UG Admit Card 2024) आज 2 मई को जारी करते हुए डाउनलोड लिंक परीक्षा पोर्टल exams.nta.ac.in/NEET पर एक्टिव कर दिया गया है।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 के लिए पंजीकरण किए कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने मेडिकल, डेंटल, आयुष और नर्सिंग बैचलर्स डिग्री कोर्सेस में इस साल दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) 2024 यानी नीट यूजी 2024 में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारो के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। एजेंसी द्वारा प्रवेश पत्र (NEET UG Admit Card 2024) आज यानी बृहस्पतिवार, 2 मई को जारी किए गए और इन्हें डाउनलोड करने के लिए लिंक को परीक्षा पोर्टल, exams.nta.ac.in/NEET पर एक्टिव कर दिया गया है।
NEET UG Admit Card 2024: इन स्टेप में प्रवेश पत्र डाउनलोड
ऐसे में जिन कैंडिडेट्स ने नीट यूजी 2024 के लिए पंजीकरण किया है, वे प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना प्रवेश पत्र (NEET UG 2024 Admit Card) डाउनलोड करने के लिए परीक्षा पोर्टल पर विजिट करें और इसके बाद होम पेज पर ही एक्टिव किए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। फिर नये पेज पर कैंडिडेट्स अपना अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल भरकर सबमिट करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
NEET UG एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड लिंक
कैंडिडेट्स को चाहिए कि वे अपना प्रवेश पत्र (NTA NEET UG Admit Card) डाउनलोड करने के बाद इस पर दिए गए अपने व्यक्तिगत विवरणों (जैसे - नाम, माता/पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, फोटो आदि) की जांच कर लें। यदि इनमें कोई त्रुटि हो तो सुधार के लिए NTA की हेल्पलाइन पर तुरंत संपर्क करें। दूसरी तरफ स्टूडेंट्स को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए डाउनलोड किए गए नीट यूजी एडमिट कार्ड के साथ-साथ अपनी एक वैलिड फोटो आइडी प्रूफ (जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि) साथ ले जानी होगी।