NEET UG Answer Key 2023: आज ही दर्ज कराएं नीट यूजी आंसर-की पर अपनी आपत्तियां, इतने बजे तक ओपेन रहेगी विंडो
NEET UG Answer Key 2023 राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा नीट यूजी 2023 के आयोजन के बाद पूछे गए प्रश्नों के अनौपचारिक उत्तर कुंजियों (Answer Key) पर आपत्ति दर्ज कराने की 6 जून आखिरी तारीख निर्धारित की गई है।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Tue, 06 Jun 2023 09:24 AM (IST)
NEET UG Answer Key 2023: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा मेडिकल, डेंटल और आयुष स्नातक प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2023 के आयोजन के बाद पूछे गए प्रश्नों के अनौपचारिक उत्तर कुंजियां (Answer Key) को हाल ही में 4 जून 2023 को जारी करते हुए उम्मीदवारों से इन प्रस्तावित उत्तरों पर उनकी आपत्तियों को आमंत्रित किया। आपत्ति दर्ज कराने की आज आखिरी तारीख है। एनटीए ने नीट यूजी 2023 आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए ओपेन की ऑनलाइन विंडो आज यानी मंगलवार, 6 जून 2023 को रात 11.50 बजे बंद कर दी जाएगी।
NEET UG Answer Key 2023: ऐसे दर्ज कराएं नीट यूजी आंसर-की पर अपनी आपत्तियां
ऐसे में जिन उम्मीदवारों को एनटीए द्वारा जारी नीट यूजी आंसर-की 2023 पर कोई आपत्ति है तो वे इसे परीक्षा पोर्टल, neet.nta.nic.in पर जाकर दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर दिए गए ‘आंसर-की चैलेंज’ लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर अपने अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या अप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। इस प्रकार लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। आपत्ति दर्ज कराने के दौरान उम्मीदवारों को एनटीए द्वारा निर्धारित 200 रुपये प्रति प्रश्न की दर से शुल्क का भी भुगतान करना होगा, जिसे ऑनलाइन माध्यमों से भरा जा सकेगा।
NEET UG आंसर-की 2023 पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए लिंक
NEET UG Answer Key 2023: आपत्तियों की समीक्षा के बाद घोषित होंगे परिणाम
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों से प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा सम्बन्धित विषय विशेषज्ञों से समीक्षा कराई जाएगी। यदि किसी आपत्ति को सही पाया जाएगा तो संशोधित आंसर-की जारी की जाएगी। इसके साथ ही फाइनल आंसर-की के आधार पर ही एनटीए नीट यूजी रिजल्ट 2023 की घोषणा करेगा। एनटीए ने नतीजों की तारीख का एलान नहीं किया है। हालांकि, पिछले वर्षों के पैटर्न को देखें तो आंसर-की जारी होने के एक सप्ताह के भीतर नतीजे घोषित कर दिए जाते हैं।