NEET UG 2024: केंद्रीय संस्थानों और AIQ सीटों के लिए Counselling 14 अगस्त से होगी शुरू, MCC ने जारी किया कार्यक्रम
चिकित्सा परामर्श समिति (MCC) ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों एवं केंद्रीय वित्त प्राप्त चिकित्सा शिक्षा संस्थानों तथा विभिन्न राज्यों के मेडिकल कॉलेजों की 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों पर दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली काउंसलिंग का कार्यक्रम (NEET UG Counselling 2024 Schedule) सोमवार 29 जुलाई को जारी कर दिया। इस बार की काउंसलिंग कुल 4 चरणों में आयोजित होगी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मेडिकल (MBBS), डेंटल (BDS) और नर्सिंग स्नातक (BSc Nursing) दाखिले के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे NTA द्वारा NEET UG 2024 में सफल घोषित लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की चिकित्सा परामर्श समिति (MCC) ने देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों एवं केंद्रीय वित्त प्राप्त चिकित्सा शिक्षा संस्थानों तथा विभिन्न राज्यों के मेडिकल कॉलेजों की 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों पर दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया है। समिति द्वारा सोमवार, 29 जुलाई को जारी कार्यक्रम के मुताबिक इस बार की काउंसलिंग कुल 4 चरणों में आयोजित होगी और पूरी प्रक्रिया 14 अगस्त से 30 अक्टूबर तक चलेगी।
NEET UG Counselling 2024 Schedule: पहले चरण के लिए पंजीकरण 14 अगस्त से
MCC द्वारा जारी NEET UG 2024 काउंसलिंग के कार्यक्रम के मुताबिक पहले चरण की काउंसलिंग के लिए पंजीकरण 14 अगस्त से किए जा सकेंगे और आखिरी तारीख 21 अगस्त (दोपहर 12 बजे तक) निर्धारित है। उम्मीदवार पंजीकरण शुल्क का भुगतान 21 अगस्त की दोपहर 3 बजे तक कर सकेंगे। हालांकि, उम्मीदवारों को अपने पसंद की सीट के लिए च्वाइस फीलिंग और लॉकिंग 16 अगस्त से 20 अगस्त (रात 11.55 बजे) तक करनी होगी। इसके बाद पहले चरण के लिए MCC द्वारा सीट अलॉटमेंट प्रॉसेस 21 से 22 अगस्त तक पूरा करने के बाद नतीजे 23 अगस्त को घोषित कर दिए जाएंगे।
जिन उम्मीदवारों को NEET UG 2024 राउंड 1 काउंसलिंग में सीटों का आवंटन MCC द्वारा किया जाएगा, उन्हें सम्बन्धित संस्थान में 24 से 29 अगस्त के बीच रिपोर्ट करना होगा और संस्थान 30 व 31 अगस्त तक उम्मीदवार की MCC द्वारा साझा की गई डिटेल को वेरिफाई कर सकेंगे।