NEET UG Counselling: नीट यूजी राउंड 2 के लिए आज से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, इस डेट तक करें संस्थान में रिपोर्ट
NEET UG Counselling ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2023 तक है। इसके बाद च्वाइस फिल करने और लॉक करने की प्रक्रिया शुरू होगी। यह 10 अगस्त से शुरू होगी और 15 अगस्त 2023 तक चलेगी। इस दौरान उम्मीदवारों को अपने विकल्प भरने होंगे। वहींसीट आवंटन की प्रक्रिया 16 अगस्त से 17 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। इसके बाद परिणाम 18 अगस्त 2023 को घोषित किया जाएगा।
By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Wed, 09 Aug 2023 02:48 PM (IST)
एजुकेशन डेस्क। NEET UG 2023 Counselling: नीट यूजी सेकेंड राउंड की काउंसलिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार राउंड 2 के लिए अभ्यर्थी आज, 9 अगस्त, 2023 से आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए कैंडिडेट्स को 14 अगस्त, 2023 तक का समय दिया गया है। वहीं, जो उम्मीदवार इस दौर के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक शेड्यूल के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त, 2023 तक है। इसके बाद च्वाइस फिल करने और लॉक करने की प्रक्रिया शुरू होगी। यह 10 अगस्त से शुरू होगी और 15 अगस्त, 2023 तक चलेगी। इस दौरान उम्मीदवारों को अपने विकल्प भरने होंगे। वहीं, सीट आवंटन की प्रक्रिया 16 अगस्त से 17 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। इसके बाद, परिणाम 18 अगस्त, 2023 को घोषित किया जाएगा। वहीं, 19 अगस्त 2023 तक कैंडिडेट्स एमसीसी पोर्टल पर दस्तावेज़ अपलोड किए जा सकते हैं। उम्मीदवार 20 अगस्त से 28 अगस्त, 2023 तक संस्थानों में रिपोर्ट कर सकते हैं। संस्थानों द्वारा शामिल होने वाले उम्मीदवारों का सत्यापन 29 अगस्त से 30 अगस्त, 2023 तक किया जा सकता है।
NEET UG 2023 Counselling: How to apply for Round 2: नीट यूजी सेकेंड राउंड के लिए ऐसे करेंं ऑनलाइन आवेदन सबसे पहले उम्मीदवारों को एमसीसी की आधिकारिक साइट mcc.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध राउंड 2 लिंक के लिए NEET UG 2023 काउंसलिंग पर क्लिक करें। अब लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद, आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद, पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।