Move to Jagran APP

NEET UG Re-Exam Result 2024: इस तारीख तक आ सकता है नीट री-एग्जाम का रिजल्ट, यहां चेक करें अहम अपडेट

NEET UG Re-Exam Result 2024 नीट यूजी री-एग्जाम के रिजल्ट को लेकर अहम अपडेट है। गौरतलब है कि रिजल्ट को लेकर विवाद होने के बाद छात्रों को दिए गए ग्रेस मार्क्स वापस ले लिए गए थे और उन स्टूडेंट्स के लिए दोबारा 23 जून को परीक्षा कराई गई थी। अब एनटीए जल्द ही इसका रिजल्ट जारी करने वाला है। नतीजे exams.nta.ac.in/NEET पर रिलीज किए जाएंगे।

By Jagran News Edited By: Sachin Pandey Published: Thu, 27 Jun 2024 02:47 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jun 2024 02:47 PM (IST)
ग्रेस मार्क्स पाने वाले छात्रों के लिए नीट री-एग्जाम 23 जून को कराया गया था।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नीट परीक्षा को लेकर देशभर में चल रहे हंगामे के बीच री-एग्जाम का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। नीट री-एग्जाम का रिजल्ट 30 जून तक जारी किया जा सकता है। गौरतलब है कि नीट परीक्षा का रिजल्ट 4 जून को घोषित किया गया था। इसमें कई छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिया गया था, जिसका काफी विरोध हुआ था।

एनटीए का कहना था कि तकनीकी दिक्कतों के कारण 1563 छात्रों को परीक्षा के लिए कम समय मिल पाया था, इसके एवज में उन्हें ग्रेस मार्क्स दिया गया है, लेकिन फैसले के विरोध के बाद एनटीए ने ग्रेस मार्क्स वापस ले लिया था और ऐसे छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा कराने का फैसला किया गया था, जिन्हें ग्रेस मार्क्स मिला था। इस परीक्षा में शामिल होना वैकल्पिक था।

800 से अधिक छात्रों ने लिया था हिस्सा

परीक्षा 23 जून को हुई थी, जिसमें कुल 1563 में से 813 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। अब एनटीए इसका रिजल्ट 30 जून तक रिलीज कर सकता है। नतीजे जारी होने के बाद छात्र उसे वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर चेक कर पाएंगे। बता दें कि NEET UG 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया 6 जुलाई 2024 से शुरू होने वाली है।

ऐसे करें चेक नीट री-एग्जाम का रिजल्ट

  • रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर NEET UG Re-Exam Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब नए पेज पर उम्मीदवारों को अपना आवेदन क्रमांक, जन्म तिथि और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • NEET परिणाम का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • छात्र चाहें तो भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

ये भी पढ़ें- NEET UG 2024: नीट यूजी में नंबर बढ़वाने के लिए 5 लाख का पैकेज- 50 हजार एडवांस, बातचीत के लिए सांकेतिक भाषा का उपयोग


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.