Move to Jagran APP

NEET UG Result 2023: नीट यूजी में लड़कियां भी पीछे नहीं, प्रांजल, आशिका समेत ये हैं टॉप 10 फीमेल्स टॉपर्स

NEET UG Result 2023 इस साल नीट यूजी परीक्षा के लिए कुल 2087462 उम्मीदवारों ने NEET UG मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था जिनमें से 2038596 उम्मीदवार मेडिकल प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए और 1145976 ने क्वालीफाई किया है।

By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Wed, 14 Jun 2023 10:41 AM (IST)
Hero Image
NEET UG Result 2023: नीट यूजी में टॉप 20 रैंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स की सूची जारी हो गई है।
एजुकेशन डेस्क। NEET UG Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बीती देर रात नीट यूजी के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर रिलीज किए गए हैं। तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ नीट परीक्षा में टॉप किया है।नतीजों के साथ-साथ NTA ने टॉप 20 फीमेल्स टॉपर की सूची भी जारी कर दी है। इसके मुताबिक, प्रांजल अग्रवाल और आशिका अग्रवाल समेत अन्य छात्राओं ने इसमे जगह बनाई है। वहीं, इस लिस्ट के साथ-साथ टॉप 20 रैंक पाने वाले कैंडिडेट्स की भी सूची जारी हो चुकी है। आइए  टॉप 10 फीमेल्स और टॉप 20 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट पर एक नजर। 

NEET UG result 2023: ये हैं टॉप 10 फीमेल्स 

1.प्रांजल अग्रवाल

2. आशिका अग्रवाल

3.आर्य आर.एस

4.मीमांशा मौन

5. सुमेघा सिन्हा

6.कानी यासाश्री

7.बरीरा अली

8.रिद्धि वजरिंगकर

9. कवलकुंतला प्रणति रेड्डी

10. जागृति बोडेड्डुला

NEET UG Result: ये हैं टॉप 20 रैंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स की सूची

रैंक 1: प्रबंजन जे, बोरा वरुण चक्रवर्ती (720 अंक)

रैंक 3: कौस्तव BAURI (716)

रैंक 4: प्रांजल अग्रवाल (715)

रैंक 5: ध्रुव आडवाणी (715)

रैंक 6: सूर्य सिद्धार्थ एन (715)

रैंक 7: श्रीनिकेत रवि (715)

रैंक 8: स्वयं शक्ति त्रिपाठी (715)

रैंक 9: वरुण एस (715)

रैंक 10: पार्थ खंडेलवाल (715)

रैंक 11: आशिका अग्रवाल (715)

रैंक 12: सायन प्रधान (715)

रैंक 13: हर्षित बंसल (715)

रैंक 14: शशांक कुमार (715)

रैंक 15: कंचन गेयंथ रघु राम रेड्डी (715)

रैंक 16: शुभम बंसल (715)

रैंक 17: भास्कर कुमार (715)

रैंक 18: देव भाटिया (715)

रैंक 19: अर्नब पति (715)

रैंक 20: शशांक सिन्हा (715)

इस साल, नीट यूजी परीक्षा के लिए कुल 2087462 उम्मीदवारों ने NEET UG मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 2038596 उम्मीदवार मेडिकल प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए और 1145976 ने क्वालीफाई किया है। 

यह भी पढ़ें: NEET UG Result 2023: नीट यूजी में टॉप 3 रैंक तक लड़कों का कब्जा, यूपी के स्टूडेंट्स ने किया शानदार प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: NEET Result 2023 Live: नीट यूजी परीक्षा में टॉप 50 में 10 फीमेल्स ने सिक्योर की रैंक, यहां देखिए पूरी लिस्ट