NEET UG Topper 2023 AIR 1: वरुण चक्रवर्ती की सफलता बताती है छोटे शहरों की अहमियत, ऐसे मिले फुल मार्क्स
NEET UG Topper 2023 AIR 1 Bora Varun Chakravarthi कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मेट्रोसिटीज में जाकर तैयारी से ही सफलता मिलने की धारणा के विपरीत छोटे शहर विजयवाड़ा में ही रहकर तैयारी करने वाले वरुण चक्रवर्ती ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा में फुल मार्क्स (720) प्राप्त किए।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Wed, 14 Jun 2023 04:03 PM (IST)
NEET UG Topper 2023 AIR 1: आंध्र प्रदेश के शहर विजयवाड़ा में रहने वाले बोरा वरुण चक्रवर्ती (Bora Varun Chakravarthi) ने ऑल इंडिया स्तर पर 20 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2023 में पहला स्थान (AIR 1) प्राप्त किया है। कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मेट्रोसिटीज में जाकर तैयारी से ही सफलता मिलने की धारणा के विपरीत छोटे शहर विजयवाड़ा में ही रहकर तैयारी करने वाले वरुण चक्रवर्ती ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा में फुल मार्क्स (720) प्राप्त किए। परीक्षा का आयोजन करने वाले राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा मंगलवार, 13 जून 2023 को परिणाम घोषित करने के साथ ही जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.9999019 पर्सेंटाइल स्कोर प्राप्त करके देश में पहला स्थान (All India Rank) प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें - NEET UG Result 2023: रैंक 4 से 19 तक उम्मीदवारों के हैं बराबर 715 स्कोर, टाइ-ब्रेकिंग फॉर्मूले से मिली रैंकबता दें कि एनटीए द्वारा घोषित नीट यूजी रिजल्ट 2023 में पहला स्थान दो उम्मीदवारों ने प्राप्त किया। बोरा वरुण चक्रवर्ती के अतिरिक्त पहले रैंक पर तमिलनाडु के प्रबंजन जे (AIR 1) भी हैं और उन्हें भी वरुण के बराबर ही 720 अंक (99.9999019 पर्सेंटाइल स्कोर प्राप्त) हुए हैं।
यह भी पढ़ें - NEET UG Topper 2023 AIR 1: प्रबंजन को क्वेश्चंस की लगातार प्रैक्टिस ने दिलाई 20 लाख उम्मीदवारों में पहली रैंक