Move to Jagran APP

NICL 4 मार्च को आयोजित करेगा एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) प्रारंभिक परीक्षा, जानें क्या है एडमिट कार्ड पर अपडेट

नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NICL) ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक परीक्षा (NICL AO Prelims 2024) की तारीख का ऐलान आज यानी बुधवार 20 फरवरी 2024 को कर दिया है। नोटिस के अनुसार प्रीलिम्स का आयोजन 4 मार्च 2024 को किया जाएगा।

By Rishi Sonwal Edited By: Rishi Sonwal Updated: Wed, 21 Feb 2024 03:08 PM (IST)
Hero Image
NICL AO Prelims 2024: कुल 274 पदों पर भर्ती की अधिसूचना NICL ने 29 दिसंबर 2023 को जारी की थी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एनआइएसीएल एओ भर्ती 2023 के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NICL) ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक परीक्षा (NICL AO Prelims 2024) की तारीख का ऐलान कर दिया है। कंपनी द्वारा आज यानी बुधवार, 20 फरवरी 2024 को जारी नोटिस के अनुसार प्रीलिम्स का आयोजन 4 मार्च को किया जाएगा। हालांकि, इस तिथि पर हिंदी (राजभाषा) अधिकारी की परीक्षा नहीं होगी।

NICL AO Prelims 2024: एडमिट कार्ड इस तारीख तक

NICL ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट) प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाने को लेकर जानकारी अपने नोटिस में साझा नहीं की है। नोटिस के मुताबिक आवेदन किए उम्मीदवारों के कॉल लेटर को जल्द ही जारी किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, nationalinsurance.nic.co.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड कर सकेंगे। कॉल लेटर के माध्यम से उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र और समय की जानकारी ले सकेंगे।

NIACL AO प्रीलिम्स 2024 डेट नोटिस लिंक

बता दें कि एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट) के कुल 274 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना NICL ने 29 दिसंबर 2023 को जारी की थी। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया 2 जनवरी 2024 से शुरू हुई थी और आखिरी तारीख 22 जनवरी निर्धारित थी। इसके बाद अब पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाना है, जिसकी तारीख का ऐलान NICL ने अब कर दिया है।

यह भी पढ़ें - AAI Recruitment 2024: जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर निकाली भर्ती, पढ़ें कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

NICL AO Prelims 2024: 60 मिनट की होगी प्रारंभिक परीक्षा

NICL द्वारा जारी एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट) भर्ती अधिसूचना के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा की अवधि 60 मिनट होगी, जिसमें अंग्रेजी भाषा, तार्किक योग्यता और संख्यात्मक अभिरूचि से सम्बन्धित ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चंस पूछे जाएंगे। अंग्रेजी के प्रश्नों को छोड़कर अन्य दोनो ही विषयों के प्रश्न हिंदी व अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में होंगे।