NIRF Engineering Ranking 2024: एनआईआरएफ रैंकिंग में आईआईटी मद्रास फिर बना टॉप इंजीनियरिंग संस्थान, ये रही टॉप कॉलेजों की लिस्ट
राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 जारी कर दी गई है। इस वर्ष ओवरऑल कैटेगरी के साथ ही टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में भी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास ने शीर्ष स्थान हासिल कर अपना दबदबा बनाया है। आपको बता दें कि देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग संस्थानों में से कुल 9 में IITs को स्थान प्राप्त हुआ है।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 की घोषणा कर दी गई है। रैंकिंग शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा की गई है। इस वर्ष रैंकिंग कुल 16 कैटेगरीज के तहत की गई है। आपको बता दें एनआईआरएफ रैंकिंग के अंतर्गत इंजीनियरिंग कैटेगरी के तहत देश के टॉप संस्थानों/ कॉलेजों की लिस्ट जारी कर दी गई है। पिछले वर्षों की तरह ही इस वर्ष भी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास (IIT Madras) ने शीर्ष स्थान हासिल कर अपना परचम लहराया है।
टॉप-10 इंजीनियरिंग संस्थानों में IIT का दबदबा
जारी की गई रैंकिंग में टॉप 10 संस्थानों में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITs) का दबदबा देखने को मिला है। शीर्ष 10 में जहां 9 में देशभर के आईआईटी संस्थानों में जगह प्राप्त की है वहीं केवल एक संस्थान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नलॉजी, तिरुचिरापल्ली (NIT) अपनी जगह बनाने में सफल हुआ है। एनआईटी तिरुचिरापल्ली को 9वां स्थान प्राप्त हुआ है।
देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग संस्थानों की लिस्ट
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजीआई, दिल्ली
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हैदराबाद
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नलॉजी, तिरुचिरापल्ली
- आईआईटी (बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी), वाराणसी
3 नई कैटेगरीज को किया गया इंट्रोड्यूस
शिक्षा मंत्रालय की ओर से पिछले वर्ष 13 कैटेगरी- ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, लॉ, इनोवेशन, रिसर्च इंस्टीट्यूशन, मेडिकल, डेंटल, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, एग्रीकल्चर एंड एलायड सेक्टर्स में रैंकिंग जारी की गई थी। अब इसमें तीन नई कैटेगरीज- ओपन यूनिवर्सिटी, स्किल यूनिवर्सिटी और स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी को भी इसमें जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ें- NIRF College Ranking 2024: हिन्दू कॉलेज दिल्ली बना देश के बेस्ट कॉलेज, ये रही टॉप 10 की लिस्ट