Move to Jagran APP

NIRF Ranking List 2020: सरकार ने जारी की रैंकिंग, यहां देखें कटेगरी-वाइज टॉप कॉलेजों की लिस्ट

NIRF Ranking List 2020 इस साल की रैंकिंग में ओवरआल कटेगरी में आईआईटी मद्रास का पहला आईआईएससी बेंगलूरू को दूसरा और आईआईटी दिल्ली को तीसरा स्थान मिला है।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Thu, 11 Jun 2020 05:43 PM (IST)
Hero Image
NIRF Ranking List 2020: सरकार ने जारी की रैंकिंग, यहां देखें कटेगरी-वाइज टॉप कॉलेजों की लिस्ट
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NIRF Ranking List 2020: इस साल के लिए जारी इंडिया रैंकिंग में ओवरआल कटेगरी में आईआईटी मद्रास का पहला, आईआईएससी बेंगलूरू को दूसरा और आईआईटी दिल्ली को तीसरा स्थान मिला है। वहींं, पहली बार शामिल किये डेंटल कॉलेजों की कटेगरी की बात करें तो मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेस, दिल्ली पहले स्थान पर, मनिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस, उडुपी दूसरे स्थान पर और डॉ. डी. वाई. पाटिल डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, पुणे एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2020 में तीसरे स्थान पर हैं।

एनआईआरएफ रैंकिंग 2020 के टॉप 3 संस्थान (NIRF Ranking List 2020 Categorywise)

ओवरऑल कटेगरी: 1-आईआईटी मद्रास, 2-आईआईएससी बेंगलूरू और 3-आईआईटी दिल्ली।

डेंटल कटेगरी: 1-मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेस, दिल्ली, 2-मनिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस, उडुपी और 3-डॉ. डी. वाई. पाटिल डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, पुणे।

यूनिवर्सिटी कटेगरी: 1-आईआईएससी बेंगलूरू, 2-जेएनयू दिल्ली और 3-बीएचयू।

इंजीनियरिंग कटेगरी: 1-आईआईटी मद्रास, 2-आईआईटी दिल्ली और 3-आईआईटी मुंबई।

मैनेजमेंट कटेगरी: 1-आईआईएम अहमदाबाद, 2-आईआईएम बेंगलोर और 3-आईआईएम कलकत्ता।

फार्मेसी कटेगरी: 1-जामिया हमदर्द नई दिल्ली, 2-पंजाब यूनिवर्सिटी और 3-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मास्यूटिकल एजुकेशन एण्ड रिसर्च हैदराबाद।

कॉलेज कटेगरी: 1-मिरांडा हाउस दिल्ली, 2-लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमेन, दिल्ली और 3-हिंदू कॉलेज दिल्ली।

मेडिकल कटेगरी: 1-एम्स दिल्ली, 2-पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ और 3-क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर।

लॉ कटेगरी: 1-एनएलएसआईयू बेंगलूरू, 2-एनएलयू दिल्ली और 3-एनएलयू हैदराबाद।

आर्किटेक्चर कटेगरी: 1-आईआईटी खड़गपुर, 2-आईआईटी रुड़की और 3-एनआईटी कालीकट।

सभी कटेगरी की डिटेल्ड लिस्ट यहां देखें

एनआईआरफ द्वारा तैयार देश भर के विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक जारी किया। एनआईआरएफ रैंकिंग को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा तैयार किया गया है। एनआईआरएफ रैंकिंग 2020 जारी करने को लेकर केंद्रीय एचआरडी मंत्री ने कल ही घोषणा की थी। केंद्रीय मंत्री द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार एनआईआरएफ रैंकिंग 2020 में जगह बना पाने में सफल रहे विश्वविद्यालयों और संस्थानों की लिस्ट भी जारी की गयी है।

यह भी पढें - QS Ranking 20201 India: यूनिवर्सिटीज की विश्व रैंकिंग जारी, टॉप 200 में 3 भारतीय, जानें किन विश्वविद्यालयों ने बनाई जगह

एनआईआरएफ रैंकिंग 2020 जारी किये जाने के महत्वपूर्ण घटनाक्रम

NIRF Ranking 2020 Live Update @ 01.34 PM- एचआरडी मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक: हमारे पीएम के नेतृत्व में भारत शिक्षा मुख्य गंतव्य बनेगा। हमारे संस्थान विश्व की रैंकिंग में आगे बढ़ेंगे। सभी बधाई देता हूं। धन्यवाद।

NIRF Ranking 2020 Live Update @ 01.31 PM- एचआरडी मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक: डेंटल नं1 मौलाना आजाद दिल्ली पहले स्थान पर है।

NIRF Ranking 2020 Live Update @ 01.30 PM- एचआरडी मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक: कॉलेजों में मिरांडा दूसरे, हिंदू तीसरे स्थान पर। चिकित्सा संस्थानों में एम्स दिल्ली नंबर 1, चंडीगढ़ दूसरे स्थान पर, क्रश्चियन कॉलेज तीसरे स्थान पर। लॉ में एनएलयू बेंगलूरू पहला, एनएलयू दिल्ली दूसरे स्थान पर।

NIRF Ranking 2020 Live Update @ 01.27 PM- एचआरडी मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक: आईआईटी बॉम्बे 1, आईआईएससी 2 और आईआईटी दिल्ली 3 पर। विश्वविद्यालयों में आईआईएससी पहला, जेएनयू दिल्ली सेकेंड, बीएचयू थर्ड।

NIRF Ranking 2020 Live Update @ 01.25 PM- एचआरडी मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक: आज 33 करोड़ छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। यह संख्या अमेरिकी की कुल जनसंख्या से भी अधिक है। 100 विश्वविद्यालय ऑनलाइन एजुकेशन के लिए काम करेंगे। टॉप 100 विश्वविद्यालय ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देंगे। रैंकिंग के पूरे देश में शिक्षा गुणवत्ता बढ़ेगी। 1.45 डिग्री कॉलेजों, करोड़ो छात्रों और अन्य स्टेकहोल्डर्स से बात की गयी है।

NIRF Ranking 2020 Live Update @ 01.22 PM- एचआरडी मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक: यूजीसी 45000 कॉलेजों, 1000 विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थानों के लिए रैंकिंग अनिवार्य करे। इससे इनकी गुणवत्ता बढ़ेगी।

NIRF Ranking 2020 Live Update @ 01.20 PM- एचआरडी मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक: नीट की तिथि घोषित होने के बाद छात्रों ने अपील की है कि महामारी में कैसे तैयारी करें। इसके लिए एनटीए एक ऐप्प लांच किया जिसमें सभी कोंचिंग सेंटर्स जुड़ गये है। 11 लाख बच्चों ने इस ऐप्प पर टेस्ट दे दिया है।

NIRF Ranking 2020 Live Update @ 01.15 PM- एचआरडी मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक: नई शिक्षा नीति में सभी से परामर्श मांगे, जो विश्व में सबसे बड़ा अभियान था।

NIRF Ranking 2020 Live Update @ 01.10 PM- एचआरडी मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक: पिछले पांच सालों में शिक्षा का तेजी से विकास हुआ है। पिछले एक साल से मै संभाल रहा हूं। यूजीसी ने हर आवश्यक को क्रियाओं के सुनिश्चित किया है। अपने आस-पास 5 गांवों को हमारे संस्थानों को गोद लिया है। इससे कई संस्थानों ने आसपास के गांवों को बदल दिया है। जो राज्य के लिए मॉडल बना दिया है। मै क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग से मै सहमत नहीं हूं। जो कि भारतीय संस्थानों को धारणा के आधार पर रैंकिंग देती है।

NIRF Ranking 2020 Live Update @ 01.05 PM- एचआरडी मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक: विभिन्न पैरामीटर्स पर रैंकिंग से संस्थानों के मूल्यांकन एवं रिसर्च में प्रोत्सावर्धऩ होगा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने में मदद करेगी। शिक्षम, अधिगम, परिणाम आदि मानदंडों के आधार पर मूल्यांकन एवं समीक्षा से सभी चयनित संस्थान, विश्वविद्यालय, कॉलेज, स्पेशियालाइज्ड संस्थान शामिल हैं, से देश में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी। नालंदा और तक्षशिला जैसे विश्वविद्यालय भारत के गौरव रहे। यह ठीक वक्त है जब पूरी दुनिया हमारे पीएम की तरफ नजर बनाये रखी हुई है, ऐसे समय पर विभिन्न नये मानदंडों पर तैयार यह रैंकिंग हमारे संस्थान की पहचान बढ़ाएगी। इंजीनिरिंग, कानून, चिकित्सा, प्रबंधन, आदि के क्षेत्रों के संस्थानों को शामिल करने से दायरा व्यापक हुआ है।

NIRF Ranking 2020 Live Update @ 01.00 PM- एचआरडी मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक: सभी स्टेकहोल्डर्स का धन्यवाद। सभी संस्थानों को बधाई और शुभकामना।

NIRF Ranking 2020 Live Update @ 12.57 PM- MoS Sanjay Dhotre: एनआईआरएफ को जल्द ही क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग जैसी मान्यता जल्द मिले, ऐसी शुभकामना।

NIRF Ranking 2020 Live Update @ 12:55 PM- MoS Sanjay Dhotre: संस्थान रैंकिग को दाखिले के समय प्रचारित करते हैं। हालांकि, बाहर वाले क्या सोचते हैं इस पर निर्भर करता है। यूजीसी चेयरमैन ने सही कहा कि सबका समन्वय जरूरी है। एनआईआरएफ ने अच्छी तैयारी की है।

NIRF Ranking 2020 Live Update @ 12:50 PM- MoS Sanjay Dhotre: सभी को बधाई। डेंटल काउंसिल ने खुद ही रैंकिंग के लिए रिक्वेस्ट किया था। एनआईआरएफ की रैंकिंग टॉप रैंकिंग है। संस्थानों को विश्वास है कि रैंकिंग के बाद स्तर हाई होगा। रैंकिग को अगली बार और बेहतर करेंगे।

NIRF Ranking 2020 Live Update @ 12:45 PM - दिव्यांगजनों के लिए काम करने वाले संस्थानों को रैंकिंग में वरीयता दी गयी है।

NIRF Ranking 2020 Live Update @ 12:40 PM - पर्सेप्शन का वेटेज को 50 फीसदी रखा गया था। जो कि सब्जेक्टिव है।

NIRF Ranking 2020 Live Update @ 12:36 PM -UGC: सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के लिए अनिवार्य होनी चाहिए यह रैंकिंग। इससे क्वालिटी बढ़ेगी।

NIRF Ranking 2020 Live Update @ 12:35 PM-UGC: सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय आस-पास के 5 विद्यालयों को गोद लें

NIRF Ranking 2020 Live Update @ 12:30 PM-UGC: सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को सभी केंद्र एवं राज्य सरकार इनिशिएटिव्स को लागू करने को कहा गया है। परामर्श योजना में सभी को परामर्श देना का आग्रह किया गया है सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों से।

-UGC: रैंक करने वाले संस्थानों की जिम्मेदारी बढ़ गयी है

NIRF Ranking 2020 Live Update @ 12:28 PM-UGC चेयरमैन ने टॉप विश्वविद्यालयों को बधाई दी

NIRF Ranking 2020 Live Update @12.15 PM-इस बार पहली बार डेंटल कॉलेजों की रैंकिंग की गयी है, कुल 9 कटेगरी में की गयी है रैंकिंग

NIRF Ranking 2020 Live Update@12.20 PM-पिछले साल 3100 ने आवेदन किया है और इस बार लगभग 3800 की रैंकिंग हुई। 5000 से अधिक संस्थानों ने इच्छा जताई थी।

NIRF Ranking 2020 Live Update @12.15 PM-इस रैंकिंग को काफी मान्यता मिली है, लोग दाखिले में प्रवेश लेते हैं। 2015 से शुरु हुई थी, इस साल पांचवा संस्करण है

NIRF Ranking 2020 Live Update @12.10 PM -9 कटेगरी में दी गयी है रैंकिंग। 1 अप्रैल को होती थी जारी, लेकिन महामारी के चलते नहीं हुई जारी। ऑनलाइन इस साल की जा रही है जारी

NIRF Ranking 2020 Live Update @12.05 PM -5 फैक्टर्स पर हैं रैंकिंग - टीचिंग, लर्निंग एवं रिसोर्सेस, रिसर्च एवं प्रोफेशनल प्रैक्टिसेस, ग्रेजुएशन आउटकम्स, आउटरीच एवं इन्क्लुजिविटी और पर्सेप्शन>

इन पैरामीटर्स पर आधारित है एनआईआरएफ रैंकिंग 2020

एनआईआरएफ रैंकिंग को विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में टीचिंग, लर्निंग एवं रिसोर्सेस, रिसर्च एवं प्रोफेशनल प्रैक्टिसेस, ग्रेजुएशन आउटकम्स, आउटरीच एवं इन्क्लुजिविटी और पर्सेप्शन के पैरामीटर्स पर जारी किया जाता है।

ऐसे तैयार हुई है एनआईआरएफ रैंकिंग 2020

एनआईआरएफ की इंडिया रैंकिंग 2020 को विभिन्न विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों में पिछले वर्ष यानि 2019 के दौरान रैंकिंग के मानकों के अनुरूप प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया गया है। नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क ने विभिन्न विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों से इस साल जारी होने वाली इंडिया रैंकिंग 2020 के लिए डाटा सबमिशन 22 अक्टूबर से 14 दिसंबर 2019 तक आमंत्रित किये थे।

एनआईआरएफ द्वारा विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों के आकड़ों को तय मानकों पर विश्लेषण किये जाने के बाद रैंकिंग तैयार की गयी है। एनआईआरएफ रैंकिंग 2020 को मार्च के महीने में ही जारी किया जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस जारी नहीं किया जा सका था।

एनआईआरएफ रैंकिंग 2019 की टॉप यूनिवर्सिटीज

पिछले साल की एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग में टॉप 10 में जगह बनाने वाले विश्वविद्यालयों में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, हैदराबाद विश्वविद्यालय, कलकत्ता विश्वविद्यालय, जादवपुर विश्वविद्यालय, अन्ना विश्वविद्यालय, अमृता विश्वविद्यापीठम, मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन और सावित्रिबाई फुल पुणे विश्वविद्यालय शामिल हैं।

बता दें कि एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग की शुरुआत 2015 में की गयी थी और वर्ष 2020 में इसका पांचवा संस्करण जारी किया जा रहा है।