Move to Jagran APP

NIRF Ranking 2023: शिक्षा मंत्रालय इन मानकों पर देता है कॉलेजों को रैंकिंग, जानें सभी सवालों के जवाब

NIRF Ranking 2023 FAQs केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा विभिन्न निर्धारित मानकों के आधार पर एनआइआरएफ रैंकिंग 2023 को कुल 13 कटेगरी में तैयार किया गया। आइए इस रैंकिंग के जुड़े विभिन्न सवालों के जवाब जानते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Tue, 06 Jun 2023 01:03 PM (IST)
Hero Image
NIRF Ranking 2023 FAQs: जानें एनआइआरएफ रैंकिंग से जुड़े सवालों के जवाब।

NIRF Ranking 2023 FAQs: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा देश के उच्च शिक्षा संस्थान की रैंकिंग सोमवार, 5 जून 2023 को जारी की गई। मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा एनआइआरएफ रैंकिंग 2023 को कुल 13 कटेगरी में तैयार किया गया है, जिसमें ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, लॉ, इन्नोवेशन, रिसर्च इंस्टीट्यूशन, मेडिकल, डेंटल, आर्किटेक्चर एण्ड प्लानिंग, एग्रीकल्चर एण्ड एलायड सेक्टर्स शामिल हैं। एनआइआरएफ रैंकिंग 2023 की ओवरऑल रैंकिंग, जो कि सभी कटेगरी के लिए समान हैं, में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मद्रास देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान बना हुआ है। आइए इस रैंकिंग के जुड़े विभिन्न सवालों के जवाब जानते हैं:-

यह भी पढ़ें - NIRF Ranking 2023: शिक्षा मंत्रालय ने जारी की संस्थानों की रैंकिंग, IIT मद्रास नंबर वन, IISc बेस्ट यूनिवर्सिटी

यह भी पढ़ें - NIRF Ranking 2023 Overall: IIT मद्रास, IISc बेंगलूरू व IIT दिल्ली हैं देश सर्वश्रेष्ठ तीन संस्थान, देखें लिस्ट


अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

एनआइआरएफ द्वारा इन कटेगरी में संस्थानों की रैंकिंग तैयार करने के लिए जिन पैरामीटर्स के इनका मूल्यांकन किया जाता है, उनमें टीचिंग, लर्निंग एण्ड रिसोर्सेस, रिसर्च एण्ड प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन आउटकम्स, आउटरीच एण्ड इन्क्लूजिविटी और पीअर पर्सेप्शन, आदि शामिल हैं।

एनआइआरएफ रैंकिंग 2023 में 8686 उच्च शिक्षा संस्थानों (HEIs) ने भाग लिया। पहली रैंकिंग 2016 में जारी हुई थी, जिसमें 3565 संस्थान हिस्सा लिए थे।

वर्ष 2023 के लिए एनआइआरएफ रैंकिंग को 13 कटेगरी में जारी किया गया है। वहीं, 2016 में जारी पहली रैंकिंग में सिर्फ 4 कटेगरी ही थे।

एनआइआरएफ यानी नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय का संगठन है जो कि हर साल देश के उच्च शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग जारी करता है।

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) द्वारा देश के 8686 उच्च शिक्षा संस्थानों (HEIs) की कुल 13 कटेगरी में रैंकिंग जारी की गई।

एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 की ओवरऑल कटेगरी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मद्रास पहले स्थान पर है, जबकि यूनिवर्सिटी कटेगरी में भारतीय विज्ञान संस्थान (आइआइएससी) बेंगलूरू देश में पहले स्थान है।

शिक्षा मंत्रालय की एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 के अनुसार भारतीय विज्ञान संस्थान (आइआइएससी) बेंगलूरू देश का नंबर वन विश्वविद्यालय है।

शिक्षा मंत्रालय की एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 की इंजीनियरिंग कटेगरी में आइआइटी मद्रास देश में नंबर वन है।

किसी भी संस्थान की रैंकिंग उसकी शिक्षा में प्रदान की जा रही गुणवत्ता को दर्शाती है। ऐसे में इसे कॉलेजों के अनिवार्य कहा सकता है।

जी हां, एनआइआरएफ यानी नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय का संगठन है।