NIRF Ranking 2023: शिक्षा मंत्रालय इन मानकों पर देता है कॉलेजों को रैंकिंग, जानें सभी सवालों के जवाब
NIRF Ranking 2023 FAQs केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा विभिन्न निर्धारित मानकों के आधार पर एनआइआरएफ रैंकिंग 2023 को कुल 13 कटेगरी में तैयार किया गया। आइए इस रैंकिंग के जुड़े विभिन्न सवालों के जवाब जानते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
एनआइआरएफ रैंकिंग 2023 में 8686 उच्च शिक्षा संस्थानों (HEIs) ने भाग लिया। पहली रैंकिंग 2016 में जारी हुई थी, जिसमें 3565 संस्थान हिस्सा लिए थे।
वर्ष 2023 के लिए एनआइआरएफ रैंकिंग को 13 कटेगरी में जारी किया गया है। वहीं, 2016 में जारी पहली रैंकिंग में सिर्फ 4 कटेगरी ही थे।
एनआइआरएफ यानी नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय का संगठन है जो कि हर साल देश के उच्च शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग जारी करता है।
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) द्वारा देश के 8686 उच्च शिक्षा संस्थानों (HEIs) की कुल 13 कटेगरी में रैंकिंग जारी की गई।
एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 की ओवरऑल कटेगरी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मद्रास पहले स्थान पर है, जबकि यूनिवर्सिटी कटेगरी में भारतीय विज्ञान संस्थान (आइआइएससी) बेंगलूरू देश में पहले स्थान है।
शिक्षा मंत्रालय की एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 के अनुसार भारतीय विज्ञान संस्थान (आइआइएससी) बेंगलूरू देश का नंबर वन विश्वविद्यालय है।
शिक्षा मंत्रालय की एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 की इंजीनियरिंग कटेगरी में आइआइटी मद्रास देश में नंबर वन है।
किसी भी संस्थान की रैंकिंग उसकी शिक्षा में प्रदान की जा रही गुणवत्ता को दर्शाती है। ऐसे में इसे कॉलेजों के अनिवार्य कहा सकता है।
जी हां, एनआइआरएफ यानी नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय का संगठन है।